जेल में बंद सपा विधायक ज़ाहिद बेग को मिला नोटिस, बढ़ रही मुश्किलें

उत्तर प्रदेश के भदोही में समाजवादी पार्टी के विधायक ज़ाहिद बेग को गढ़ही तालाब के अवैध भराव मामले में नोटिस जारी किया गया है. ये नोटिस आरोपों के आधार पर भेजा गया है कि विधायक और अन्य लोगों ने मिलकर सरकारी तालाब की भूमि का अतिक्रमण कर बड़े-बड़े मकान बनाए हैं. गढ़ही तालाब, जो मुस्लिम बस्ती के पास स्थित है, लगभग 1 बीघा 7 बिस्वा क्षेत्र में फैला हुआ था, जिसे धीरे-धीरे पाटकर निजी संपत्ति में तब्दील किया गया.
इस अवैध कब्जे में विधायकों के साथ-साथ 30 अन्य लोगों का भी हाथ है, जिन्होंने सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से इस कार्य को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों की राय जानने के लिए एनडीटीवी ने कब्जाधारियों से बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने भी कैमरे पर बात करने में असमर्थता जताई. विधायक ज़ाहिद बेग ने जेल में बंद रहते हुए इस नोटिस के खिलाफ मुकदमा निरस्त करने की मांग की है.
यह मामला तब और तूल पकड़ गया जब स्थानीय विधायक पर आरोप लगाया गया कि वह अपने राजनीतिक प्रभाव का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.
भूमि और जल संरक्षण के यह गंभीर मुद्दे न केवल स्थानीय निवासियों के लिए चिंता का विषय हैं, बल्कि इससे संबंधित कानूनों और नियमों के पालन में भी सवाल उठते हैं. ऐसे में, न केवल सत्ता में बैठे लोगों को जवाबदेही तय करनी होगी, बल्कि स्थानीय प्रशासन को भी इस तरह के मामलों के प्रति सख्त कार्रवाई करनी होगी. सपा विधायक पहले से घरेलू सहायिका की संदिग्ध मौत के मामले में जेल में हैं. ऐसे में अब अवैध क़ब्ज़े के इस नए आरोपों से विधायक की मुश्किलें और बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं.