Fashion

जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय पंचदशनाम जूना अखाड़े में शामिल, कई मंदिरों का बना महंत



<p style="text-align: justify;"><strong>Uttarakhand Today News:</strong> उत्तराखंड की अल्मोड़ा जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय उर्फ पीपी को आज साधु संतों की तरफ से गुरु दीक्षा देकर अखाड़े में शामिल किया गया. अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय उर्फ पीपी को विदेश से प्रत्यर्पण कर लाया गया था, तब से कई जेलों में बंद चल रहा है. प्रकाश पांडेय छोटा राजन का शूटर भी रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय अब उसे अखाड़े में शामिल किया गया है. प्रकाश पांडे उर्फ पी अंडरवर्ल्ड डॉन रहा है. उसने कई साल तक छोटा राजन ग्रहण में काम किया, उसके बाद उसने अपना गिरोह बनाया फिरौती और हत्या जैसे मामले प्रकाश पांडे पर चल रहे हैं. फिलहाल प्रकाश पांडेय अल्मोड़ा जेल में बंद है.<span class="Apple-converted-space">&nbsp;</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><span class="Apple-converted-space">अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय को बनाया गया इन मंदिरों का महंत&nbsp;</span></strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा हरिद्वार ने अल्मोड़ा कारागार में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को गुरु दीक्षा दी और अपने अखाड़े में शामिल किया. अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे को पहाड़ों के विभिन्न मंदिर जिनमें से मुख्य गंगोत्री भैरव मंदिर, गंगोलीहाट के त्र्यंबकेश्वर मंदिर महादेव, मुनस्यारी में कालिका माता मंदिर, काला मुनि मंदिर का मुख्य महंत बनाया गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><span class="Apple-converted-space">अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय को दिया गया नया नाम&nbsp;</span></strong></p>
<p style="text-align: justify;">अल्मोड़ा कारागार में पहुंचकर थानापति राजेंद्र गिरि, महंत सुरेंद्र पुरी तथा हिंदूवादी नेता कृष्ण कांडपाल के सानिध्य में डॉन प्रकाश पांडे को गुरु दीक्षा दी गई, जिसके बाद से उसका नया नाम प्रकाशानंद रखा गया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सन्यासी के रूप में जीवन जीने का किया फैसला&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि इसके बाद इनको कुंभ में इनका मुंडन संस्कार किया जाएगा. उसके बाद आगे के दायित्वों पर विचार किया जाएगा. अब डॉन प्रसाश पांडये को प्रकाशानंद महाराज के नाम से जाना जाएगा. छोटा राजन के लिए काम कर चुका डॉन प्रकाश पांडेय, कभी फिरौती और हत्या किया करता था, अब उसने अपना जीवन सन्यासी के रूप में जीने का फैसला किया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="’चांदी का चम्मच लेकर पैदा…’, अखिलेश यादव के एनकाउंटर वाले बयान पर योगी के मंत्री का पलटवार" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-minister-nand-gopal-gupta-nandi-attack-at-akhilesh-yadav-on-sultanpur-encounter-in-prayagraj-ann-2777841" target="_self">’चांदी का चम्मच लेकर पैदा…’, अखिलेश यादव के एनकाउंटर वाले बयान पर योगी के मंत्री का पलटवार</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *