Sports

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर किए ऐसे तीखे वार



JP Nadda Exclusive Interview:  NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग एग्जिट पोल से क्यों भाग रहे हैं? विपक्ष जहां चुनाव जीत जाते हैं. वहां EVM ठीक है, जहां हार जाते हैं वहां EVM पर खराब है. कांग्रेस ने लोगों को गुमराह किया है, जिसका फल उन्हें मिल रहा है. 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की 273 सीटों की भविष्यवाणी पर कहा कि “खरगे जी का आकलन अच्छा है. लेकिन कांग्रेस एग्जिट पोल से क्यों भाग रही है? कांग्रेस को उसके कर्म भगा रहे हैं. कांग्रेस ने लोगों को बरगलाया. गुमराह किया. फरेब किया और झूठ बोला. अब सच्चाई सामने आएगी, तो वो भागने लगे. कांग्रेस ऐसी प्लेयर है, जो अपांयर के फैसले से पहले विकेट उखाड़कर भागने लग जाते हैं.

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का पुराना राग है, जो अलाप रही है. कांग्रेस का आरोप है कि हम ईवीएम भी मैनेज करते हैं. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस को कड़ी फटकार मिली, फिर भी वो बाज नहीं आती. कांग्रेस की हालत ‘नाच न आवे आंगन टेढ़ा’ जैसी हो गई है. अगर वो जीते तो सब ठीक लगता है. अगर हम जीते तो सब गलत ठहराते हैं.

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि मैं सारे देश में घूमा. 135 लोकसभा सीटें मैंने कवर की. एक बात स्पष्ट हो गई है कि भारत की जनता ये मान चुकी है और भरोसा है उन्हें कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है.

NDTV से जेपी नड्डा ने कहा, “देश में कोई एंटी इंकमबेंसी नहीं है. अगर आप दोनों चुनावों के आंकड़ों को उठाकर देखें, तो 2019 के पहले और दूसरे फेज और 2024 के पहले-दूसरे फेज में BJP की सीटें ज्यादा हैं. चुनाव को लेकर उदासीनता बीजेपी के समर्थकों में नहीं, बल्कि कांग्रेस के वोटर्स में है. वही वोट डालने नहीं आ रहा.”

ये भी पढ़ें:- 
BJP या कांग्रेस किसके वोटर्स सुस्त? जेपी नड्डा ने बताया क्यों कम हो रही वोटिंग




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *