जूली जूली…पर मिथुन चक्रवर्ती के डुप्लिकेट ने डांस के नाम पर किया केवल एक काम, देखकर कहेंगे ये क्या बला है

मिथुन दा के लुक अलाइक का वीडियो
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया पर लुक अलाइक्स की बाढ़ होती है. अगर आप पांच मिनट स्क्रोल करने बैठें तो ऐसे ऐसे नगीने सामने आएंगे कि आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. आज हम आपके लिए कुछ ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं. इस वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिखने वाला एक शख्स महिला के साथ रील बनाता दिख रहा है. ये दोनों मिथुन चक्रवर्ती के गाने ‘जॉनी जॉनी’ पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.
असगर अली नाम के शख्स ने तो फुल मिथुन दा वाला लुक लिया हुआ है वहीं मैडम जी ने साड़ी पहनी हुई है लेकिन डांस के मामले में बिल्कुल नंबर वन. महिला ने तो डांस करने की जिम्मेदारी संभाली लेकिन असगर साहब केवल और केवल एक्सप्रेशन की कमान संभाले नजर आए.
सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन
इंस्टाग्राम यूजर भी इस वीडियो को देखे बिना नहीं रह पाए. ज्यादातर लोग दोनों की तारीफ करते दिखे. एक ने लिखा, वाह दादा वाह. एक ने कमेंट किया, मिथुन का एम भी नहीं है इसमें. सोशल मीडिया यूजर्स की तो अलग अलग राय देखने को मिली लेकिन तारीफ की बात ये है कि इस तरह के कंटेंट क्रिएटर्स की कमी नहीं है. आप ऐसे कई वीडियो देख सकते हैं जिनमें लोग फिल्म स्टार्स की तरह का लुक लेकर वीडियो बनाते हैं फिर चाहे वो मिमिक्री करें या उनके अंदाज में डांस करें उनके ये नए नए वीडियो लोगों को एंटरटेन करने के साथ साथ पब्लिक की अंटेंशन भी जीतते हैं. सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी पाने का ये सबसे आसान तरीका भी कहा जा सकता है.