Fashion

जालौर: अरंडी के बीच अफीम की खेती देख हैरान रह गई पुलिस, आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा



<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan Crime News:</strong> जालौर पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान छेड़े हुए है. नशा तस्कर लगातार शिकंजे में आ रहे हैं. बिशनगढ़ में पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली. पुलिस ने अफीम के पौधे जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बीघा जमीन पर 1 लाख 5 हजार अफीम के पौधे बोए गए हैं. मौके पर धावा बोलने गई पुलिस अरंडी के बीच अफीम की खेती देख हैरान रह गई. बताया जा रहा है कि पौधों से 29 किलो अफीम का दूध और 212 किलो डोडा पोस्त तैयार होना था.</p>
<p style="text-align: justify;">अफीम दूध और डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 78 लाख आंकी गई है. पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है. थाना अधिकारी निम्ब सिंह के नेतृत्व में गठित टीम को जगतराम और सखाराम करीब एक बीघा जमीन पर अवैध अफीम की खेती करते पाए गए. पुलिस ने 1 लाख 5 हजार हरे पौधे बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अफीम की खेती का पर्दाफाश</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अफीम की खेती का तरीका चित्तौड़गढ़ के मंगलवाडा गांव से सीखा था. उन्होंने यूट्यूब से भी अफीम की खेती की जानकारी हासिल करने में मदद मिली. पुलिस से बचने के लिए उन्होंने अरंडी की फसल का सहारा लिया. अफीम का दूध और डोडा पोस्ट तैयार होने के बाद शादी समारोह में सप्लाई होनी थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लाखों की कमाई का था लक्ष्य&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">तस्करों का उद्देश्य मादक पदार्थों को बेचकर अन्य जगहों पर अफीम की खेती के लिए जमीन खरीदना था. एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि सरहद ऐलाना गोगामाडी में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अनुसार अफीम की खेती से लाखों की कमाई होने का अनुमान था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हीरालाल भाटी की रिपोर्ट</strong></p>
<p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/1qBwEy5aT_M?si=iWo_wV8LyCeMpDKo" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-<a title="कोटा में चंबल फर्टिलाइजर प्लांट की गैस लाइन में रिसाव, 13 बच्चों की तबीयत बिगड़ी" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/kota-gas-leakage-in-gas-line-of-chambal-fertilizer-plant-in-kota-13-children-fell-ill-2885016" target="_self">कोटा में चंबल फर्टिलाइजर प्लांट की गैस लाइन में रिसाव, 13 बच्चों की तबीयत बिगड़ी</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *