Fashion

जालोर में सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण टीम की कार्रवाई, 974 लीटर घी सीज, जांच के लिए भेजे गए सैंपल



<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan News:</strong> लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर जिले के विभिन्न विभागों की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> और शादी की सीजन के मध्यनजर रखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य सुरक्षा नियंत्रण टीम की ओर से मिलावटखोरों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. जालौर जिले के भीनमाल में पुनासा रोड पर स्थित मैसर्स महालक्ष्मी एजेंसी पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण टीम ने निरीक्षण किया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">भीनमाल शहर में खाद्य व्यापारी दिनेश कुमार द्वारा अलग-अलग कई ब्रांड के घी का व्यवसाय किया जाता है. खाद्य सुरक्षा दल को घी में मिलावट का संदेह होने पर कुल 974 लीटर घी को सीज किया गया. इसके साथ ही संबधित विक्रेता को जांच रिपोर्ट नहीं आने तक उक्त सामग्री विक्रय नहीं करने के भी आदेश दिए गए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>घी के सैंपल लेकर भिजवाए गए जोधपुर</strong><br />मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा आमजन को शुद्ध आहार उपलब्ध करवाने के लिए खाद्य वस्तुओं की जांच और शुद्धता को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के आयुक्त इकबाल खान एवं जिला कलक्टर पूजा पार्थ के निर्देशन पर द्वारा नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे है. जिसके तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवन्त सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा दल द्वारा जिले के भीनमाल में पुनासा रोड पर स्थित मेसर्स महालक्ष्मी एजेंसी का निरीक्षण किया गया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">निरीक्षण के दौरान खाद्य व्यापारी दिनेश कुमार पुत्र महेश कुमार माहेश्वरी द्वारा अलग-अलग कई ब्रांड के घी का व्यवसाय किया जा रहा है. जिस पर खाद्य सुरक्षा दल को घी में मिलावट होने के शक के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत जांच के लिए अलग-अलग तीन सैंपल लिए गए और जांच के लिए जोधपुर भिजवाए गए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रिपोर्ट नहीं आने घी बेचने पर लगाई पाबंदी</strong><br />चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रमाशंकर भारती ने बताया कि आरएनए सरस नाम के ब्रांड से 120 लीटर घी निर्माता- मिल्क फूड डेयरी प्रॉडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड इंदौर, उरमुल ब्रांड के नाम से 384 लीटर घी तथा महादेव कुकिंग मीडियम से 470 लीटर श्री लक्ष्मीनाथ फूड प्रोडक्ट जयपुर समेत कुल 974 लीटर घी को सीज किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">साथ ही संबधित विक्रेता को जांच रिपोर्ट नहीं आने तक उक्त सामग्री विक्रय नहीं करने के लिए पाबंद किया गया है. जिसके बाद सैंपल को जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जोधपुर भिजवाया गया हैं. भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आने तक संबंधित प्रतिष्ठा के व्यापारी को घी के विक्रय नहीं करने को लेकर पाबंद किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="UPSC Success Story: जोधपुर की बेटी कृष्णा जोशी ने पूरा किया बचपन का सपना, पहले अटेम्प्ट में बनीं IAS" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/upsc-results-2023-jodhpur-krishna-joshi-becomes-ias-in-first-attempt-ann-2668042" target="_blank" rel="noopener">UPSC Success Story: जोधपुर की बेटी कृष्णा जोशी ने पूरा किया बचपन का सपना, पहले अटेम्प्ट में बनीं IAS</a><br /></strong></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *