Fashion

जामा मस्जिद के नए इमाम सैयद शाबान बुखारी ने की है हिंदू लड़की से शादी, जानें उनके बारे में



<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली के जामा मस्जिद के नए इमाम सैयद शाबान बुखारी को लेकर नई खबर सामने आई है. खबर यह है कि उन्हें कॉलेज में पढ़ाई के दौरान एक पंजाबी लड़की से प्यार हो गया. बाद में दोनों ने शादी कर ली और अब उनकी पत्नी का नया नाम साजिया है. इमाम सैयद शाबान बुखारी की शादी 13 नवंबर 2015 को एक हिंदू लड़की से हुई थी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, सैयद शाबान बुखारी को कॉलेज में पढ़ाई के दौरान अपने हिंदू पंजाबी सहपाठी से मुहब्बत हो गया था. शुरू में वह आम छात्र-छात्राओं की तरह मिला करते थे, लेकिन दोनों में नजदीकी बढ़ी और यह मसला आपसी प्यार में तब्दील हो गया. इस बात को लेकर भारतीय समाज के आम परिवार की तरह दोनों परिवार के बीच इस रिश्ते को लेकर नाराजगी दिखी थी, लेकिन फिर शादी हुई, जिसके बाद नए इमाम साहब की पत्नी का नाम साजिया रखा गया और दोनों के 2 बेटे हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>10 साल पहले बने थे नायब इमाम </strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि जामा मस्जिद के नए सैयद शाबान बुखारी दिल्&zwj;ली में ही पले-बढ़े हैं. बुखारी खानदान की विरासत के वारिस हैं. एमिटी यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क में मास्टर्स डिग्री रखने वाले शाबान को 2014 में नायब इमाम बनाया गया था. वह इस्लामी धर्मशास्त्र में आलिम और फाजिल हैं.&nbsp;&nbsp;इस्लाम के बारे में उनकी ज्यादातर तालीम मदरसा जामिया अरबिया शम्सुल उलूम दिल्ली से हुई है. उनके परदादा सैयद अब्दुल गफूर शाह बुखारी को बादशाह शाहजहां ने जामा मस्जिद का पहला इमाम नियुक्त किया था. अपनी पत्नी साजिया और 2 बेटों के साथ वह अपने पिता के साथ रहते हैं. सैयद शाबान बुखारी 4 बहन भाई (2 भाई और 2 बहन) हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>खास लोगों को आज देंगे भोज&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सैयद शाबान बुखारी को इमाम बनाने की घोषणा के बाद मंगलवार रात 9 बजे से दस्तारबंदी (ताजपोशी) का कार्यक्रम है. इसमें कार्यक्रम में दिल्ली समेत अन्य राज्यों के इमाम, उलामा, मौलवी समेत राष्ट्रीय राजधानी के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दस्तारबंदी होगी. राजधानी दिल्ली में मौजूद मुस्लिम एंबेसी को भी इस कार्यक्रम के लिए न्योता भेजा गया है. इस अवसर पर आज जामा मस्जिद के नये इमाम अपने आवास पर सभी मेहमानों के लिए भोज का भी आयोजन किया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में आज AAP कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा, इन चेहरों पर होगी नजर" href="https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/aam-aadmi-party-call-pac-meet-on-tuesday-to-announce-lok-sabha-elections-2024-candidates-2624005" target="_blank" rel="noopener">Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में आज AAP कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा, इन चेहरों पर होगी नजर</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *