जानें कब और कहां देख सकते हैं अब्दुल्लापुर का देवदास, रोमांच से भरपूर है बिलाल अब्बास खान और सारा खान की फिल्म

नई दिल्ली:
सीमा-पार कंटेंट में अग्रणी ‘जिंदगी’ अपने सबसे पसंदीदा और दर्शकों के चहेते पाकिस्तानी ड्रामा ‘अब्दुल्लापुर का देवदास’ को एक फीचर फिल्म के रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इस बार, इस दिलचस्प कहानी को ‘अब्दुल्लापुर का देवदास: द मूवी’ के नाम से लॉन्च किया जा रहा है. पहले यह सीरीज 13 एपिसोड्स में जिंदगी के डीटीएच चैनल पर प्रसारित की गई थी और फिर 2024 में इसे यूट्यूब पर लॉन्च किया गया. दर्शकों ने इस शो को हाथों हाथ लिया और इसे जबरदस्त सराहना मिली. अब दर्शकों को एक बार फिर इस सदाबहार मोहब्बत, ख्वाहिश और तक़दीर की कहानी को नए अंदाज में देखने का मौका मिलेगा, जिसमें बिलाल अब्बास खान और सारा खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
लीड एक्ट्रेस सारा खान इस शो का हिस्सा बनने को लेकर कहती हैं, “इतने पसंदीदा शो ‘अब्दुल्लापुर का देवदास’ का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खास और संतोषजनक सफर रहा. अब इसे एक पूरी फिल्म के रूप में देखना बहुत रोमांचक है. इस कहानी ने देश-विदेश के कई लोगों के दिलों को छुआ है और इसके किरदार उतने ही दमदार हैं. मुझे उम्मीद है कि दर्शक जितना प्यार इस सीरीज को दे चुके हैं, उतना ही प्यार इस फिल्म को भी देंगे”.
अब्दुल्लापुर का देवदास की कहानी
अब्दुल्लापुर का देवदास प्यार की एक बेहतरीन कहानी है, जो दिखाती है कि सचमुच प्यार में पड़ा कोई इंसान कैसे सभी सीमाओं को पार कर जाता है, चाहे उसे अपनी जिंदगी गंवानी पड़े. दिल को छू लेने वाली इस कहानी में प्यार, दोस्ती, धोखेबाजी और कुर्बानी का एक दमदार पैकेज है. इसके अलावा सवेरा नदीम, अनुशय अब्बासी और नोमान इजाज जैसे कलाकार कहानी को गहराई देते हैं. यह शो प्यार और दोस्ती के बीच नाजुक संतुलन भी दिखाता है और एक मार्मिक प्रश्न उठाता है कि ‘महबूब या मोहब्बत?’ हमारी जिन्दगी मेंप्यार सबसे ताकतवर होता है, लेकिन कुर्बानी और समझौते इस शो में ज्यादा मायने रखते हैं. जब फखर (बिलाल अब्बास) सोचता है कि उसकी प्रेमिका की खुशी उसकी खुशी से ज्यादा बड़ी है, तब वह कुर्बानी देने से भी पीछे नहीं हटता है.
अब यह फिल्म 14 मार्च, 2025 से जिंदगी के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगी, जो दर्शकों को फिर से एक यादगार और रोमांचक अनुभव देने के लिए तैयार है. अब्दुल्लापुर का देवदास के उसी जादू को फिर से महसूस करने के लिए ट्यून करें, 14 मार्च को जिंदगी के यूट्यूब चैनल पर.