‘जल्दी आओ बाबू यार…’ Uber ड्राइवर ने महिला को भेजा गंदा मैसेज, वायरल चैट में आगे की लाइने पढ़कर फूट पड़ेगा गुस्सा
Uber Driver Message To Woman Viral: आज के समय ज्यादातर लोग यात्रा के लिए उबर जैसे कई राइड ऐप का इस्तेमाल करते हैं. इन ऐप्स की मदद से यात्री को बिना ज्यादा इंतजार किए टैक्सी, बाइक या रिक्शा की सुविधा मिल जाती है, लेकिन पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर इन ऐप्स की मदद से बुक की गई कैब को लेकर तरह-तरह के मामले सामने आते रहे हैं. ऐसा ही एक मामले ने सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है, जिसके बारे में जानने के बाद यकीनन आप भी गुस्से से आगबबूला हो जाएंगे. दरअसल, हाल ही में उबर कैब ड्राइवर की अभद्रता को लेकर दिल्ली की एक वकील ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती शेयर की है, जिसके बाद महिला सुरक्षा को लेकर इंटरनेट पर एक अलग ही बहस छिड़ गई है.
कैब ड्राइवर का घटिया मैसेज (Uber Driver Ne Mahila Ko Bheja Message)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin पर तान्या शर्मा ने उबर ड्राइवर द्वारा उन्हें भेजे गए मैसेज के बारे में लिखा है. ड्राइवर के मैसेज का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए तान्या ने ड्राइवर के घटिया व्यवहार को उजागर किया है. लिंक्डइन पर दो तस्वीरें पोस्ट की गई है, जिनमें से पहली तस्वीर में उबर ऐप पर जितेंद्र कुमार नाम के ड्राइवर को 5 मिनट का मैसेज भेजा गया है, जिसके जवाब में ड्राइवर ने लिखा, ‘जल्दी आओ बाबू यार….मन हो रहा है.’ देखा जा सकता है कि, दूसरी तस्वीर में ड्राइवर के खिलाफ किए कंपलेन पर आए रिप्लाई का भी मैसेज भेजा है. इस घटना के तुरंत बाद तान्या ने बुकिंग कैंसिल करते हुए इसकी शिकायत उबर से की. उन्होंने उबर के कस्टमर केयर पर सवाल उठाते हुए लिखा, ‘क्या उबर का समाधान केवल सहानुभूति भरे मैसेज भेजना है? क्या यही तरीका है?.’
कंपनी की सर्विस पर उठे सवाल (Uber cab driver sends inappropriate texts)
बताया जा रहा है कि, यह घटना दिल्ली के पॉश इलाके में हुई. इसे तान्या ने अपने जीवन का सबसे परेशान करने वाला अनुभव बताया. तस्वीरों को Linkedin पर पोस्ट करते हुए तान्या ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘हम 21वीं सदी में रहते हैं और अभी भी लोगों के लिए रोजमर्रा की चीजें इतनी दयनीय और दर्दनाक हैं कि शहर के सबसे पॉश इलाके में से एक में दिन के उजाले में एक ऑटो चालक भी आपको परेशान कर सकता है.’ बताया जा रहा है कि, घटना के वायरल होते ही उबर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को अपने प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया. तान्या ने पोस्ट में ये भी लिखा कि, ‘मैं शुक्रगुजार हूं कि लोगों ने मेरा समर्थन किया. उबर ने ड्राइवर को बैन कर दिया है, ताकि वह किसी और के साथ ऐसा न कर सके, लेकिन मैं चाहती हूं कि इस तरह के मामलों को और गंभीरता से लिया जाए.’
ये भी पढ़ें:-तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज