News

‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाने वाले असदुद्दीन ओवैसी के घर पर हमला, अनजान शख्स ने फेंकी काली स्याही


Attack On Asaduddin Owaisi House: एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि उनके घर पर हमला हुआ जिसमें किसी अनजान शख्स ने घर पर काली स्याही फेंक दी. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी. 

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो भी पोस्ट किया. एआईएमआईएम चीफ ने लिखा, “आज कुछ “अज्ञात बदमाशों” ने मेरे घर पर काली स्याही फेंकी. अब मैं गिनती भूल गया हूं कि मेरे दिल्ली स्थित घर को कितनी बार निशाना बनाया गया. जब मैंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से पूछा कि उनकी नाक के नीचे यह सब कैसे हो रहा है तो उन्होंने अपनी बेबसी जाहिर की.”

ओवैसा ने अमित शाह पर साधा निशाना 

असदुद्दीन ओवैसी ने गृह मंत्री पर हमला करते हुए आगे कहा, “अमित शाह यह सब आपकी निगरानी में हो रहा है. ओम बिरला कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं. मेरे घर को निशाना बनाने वाले दो कौड़ी के गुंडों से: इससे मुझे डर नहीं लगता. सावरकर जैसी कायरतापूर्ण हरकतें बंद करो और मेरा सामना करने के लिए हिम्मत जुटाओ. स्याही फेंकने या पत्थर फेंकने के बाद भाग मत जाना.”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *