News

जम्मू में बड़े आतंकी हमले की कोशिश नाकाम, सेना ने ढेर किए दो आतंकवादी, सर्च ऑपरेशन जारी


Jammu Kashmir Latest News: भारतीय सेना को जम्मू कश्मीर में बड़ी कामयाबी मिली है. भारतीय सेना ने रविवार (8 सितंबर 2024) रात जम्मू के नौशेरा के लाम इलाके में दो आतंकवादियों को मार गिराया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में युद्ध के सामान बरामद किए गए हैं. अभी अभियान जारी है. व्हाइट नाइट कॉर्प्स के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी दी थी. 

जम्मू कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद सेना ने इलाके में घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया. कुछ घंटे तक चले मुठभेड़ के बाद सेना ने आतंकियों को मार गिराया. बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी बड़े हमले की फिराक में थे.

दो एके-47 और अन्य युद्ध सामग्री मिली

व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर सेना ने रविवार रात राजौरी के नौशेरा में ऑपरेशन कांची शुरू किया था. इसके तहत दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. इनके पास से दो एके-47 और एक पिस्तौल सहित बड़ी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की गई है. सेना के जवान इलाके में अब भी तलाशी अभियान चला रहे हैं. 

चुनाव से पहले हमले की कर रहे थे तैयारी!

यह घटनाक्रम केंद्र शासित जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि आतंकवादी यहां चुनाव से पहले या चुनाव के दौरान बड़े हमले की तैयारी में थे. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 18 सितंबर को मतदान होगा, उसके ठीक एक सप्ताह बाद 25 सितंबर को दूसरे चरण और 1 अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान होगा. 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी. 

ये भी पढ़ें

Rahul Gandhi America Visit: ‘भारत में अब कोई भी PM नरेंद्र मोदी से नहीं डरता…’, अमेरिका में BJP और RSS पर बरसे राहुल गांधी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *