जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, CRPF को ले जा रही गाड़ी सड़क से फिसली, 15 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के खैगाम इलाके में सीआरपीएफ की गाड़ी सड़क से फिसल गया. इस हादसे में 15 से अधिक जवान घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इससे पहले सितंबर महीने में बडगाम के वाटरहाल इलाके में चुनाव ड्यूटी में लगी एक बस खाई में गिर गई, जिसमें बीएसएफ के कई जवान घायल हो गए थे. यह हादसा तब हुआ था, जब 36 बीएसएफ (BSF) जवानों को लेकर जा रही एक बस चट्टान से फिसल गई. बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और वाटरहाल जिले के पास ब्रेल गांव में नाले में गिर गई थी. पीआरओ बीएसएफ ने दुर्घटना में चार बीएसएफ जवानों की मौत की पुष्टि की थी.
(ये डेवलपिंग स्टोरी है)