जम्मू-कश्मीर में जीत के बाद उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, ‘वोट बांटने की साजिश रची गई’, PM Modi को याद दिलाया वादा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीत के बाद नेशनल कॉन्फ्रेस के उपाध्यक्ष और नवनिर्वाचित विधायक उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने अपने मत का उपयोग किया, जबकि पिछले 8-10 सालों से यहां लोकतंत्र को पनपने नहीं दिया गया था. JKNC-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिला. मतदाताओं ने सोच-समझकर मतदान किया, खासकर उन इलाकों में जहां निर्दलीय उम्मीदवारों और छोटी पार्टियों के जरिए वोट बांटने की साजिशें रची जा रही थीं.
उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि अब हमारी जिम्मेदारी शुरू होती है, मतदाताओं ने अपना कर्तव्य निभाया है. अब हमारा कर्तव्य है कि हम काम करें और मतदाताओं के योग्य बनें.
साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली और हममें फर्क है. दिल्ली कभी पूर्ण राज्य नहीं थी और किसी ने कभी इसे राज्य बनाने का वादा नहीं किया. 2019 से पहले जम्मू-कश्मीर एक राज्य था और राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा हमसे किया गया है. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ मंत्रियों ने इसका वादा किया है और बार-बार कहा है कि जम्मू-कश्मीर में तीन कदम उठाए जाएंगे- परिसीमन, चुनाव और फिर राज्य का दर्जा. परिसीमन और चुनाव हो गए हैं, अब राज्य का दर्जा बाकी है.
उन्होंने कहा कि यहां सरकार बनने के बाद मुझे उम्मीद है कि कैबिनेट का पहला फैसला राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित करना होगा और प्रस्ताव प्रधानमंत्री के सामने पेश किया जाएगा.