जमीन हड़पने के लिए 70 साल की बुजुर्ग महिला पर लगाया चरित्रहीन का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News: </strong>बस्ती में एक बुजुर्ग महिला पर किसी और ने नहीं बल्कि उसके पाटीदारों ने ही चरित्रहीनता का आरोप लगाकर बाकायदा लिखित पत्र अधिकारियों के सामने पेश किया है. अब अधिकारी भी पशोपेश में है कि इस 70 साल की दादी पर लगे आप पर क्या निर्णय करें. अजीबोगरीब मामला जब जिलाधिकारी के पास पहुंचा तो वह भी चौंक गए और उन्होंने इस पूरे मामले की जांच एसडीएम को सौंप दी है.</p>
<p style="text-align: justify;">यह पूरा मामला कप्तानगंज विकासखंड के खेमराजपुर गांव का है, जहां की रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर उसके पटीदार राम आश्रय और रुदल ने जमीन हड़पने की नीयत से हरैया तहसील के तहसीलदार के कोर्ट में वकायदा लिखित पत्र दाखिल किया है. जिसमें कहा गया है कि बुजुर्ग महिला के पति जब 11 जनवरी 2014 को मर गए तो उसके बाद बुजुर्ग महिला ने दूसरी शादी कर ली.</p>
<p style="text-align: justify;">जबकि बुजुर्ग महिला का कहना है कि पति के मरने के बाद वह बेसहारा हो गई है और जिस घर में वह रह रही थी उसे घर से भी राम आश्रय और उसके लड़के रुदल ने उसे जबरन धक्का मार के बाहर निकाल दिया है. इतना ही नहीं उसके पति के नाम की जितनी भी संपत्तियां हैं उसे हड़पने के लिए फर्जी विरासत नाम भी कोर्ट में लगा दिया है. जिस वजह से उसके पति की संपत्ति अभी तक उसके नाम नहीं हो पाई हैं और वह यह साबित करने में लगी हुई है कि वह चरित्रहीन नहीं है. उसके पति की संपत्ति उसके नाम कर दी जाए मगर पिछले 10 साल से यह पूरा मामला तहसीलदार की कोर्ट में लटका हुआ है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जिलाधिकारी के दरबार में पहुंची बुजुर्ग महिला</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पीड़ित बुजुर्ग महिला अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता के दरबार में पहुंची और गुहार लगाई कि जिन लोगों ने उसे चरित्रहीन घोषित कर दिया है उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाए और उसके पति की संपत्ति जल्द से जल्द उसके नाम किया जाए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फर्जी वसीयतनामा के आधार पर संपत्ति हड़पना चाहते हैं लोग- पीड़िता</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पीड़िता बुजुर्ग महिला का कहना है कि साल 2014 में जब उसके पति की मृत्यु हुई तो गांव में ही रहने वाले उसके पाटीदार राम आश्रय और रुदल की नियत खराब हो गई और उन लोगों ने सबसे पहले उन्हें घर से बाहर निकाल और फिर फर्जी वसीयतनामा के आधार पर उसके पति की संपत्ति को हड़पना चाहते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जांच के बाद प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई कराई जाएगी- जिलाधिकारी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बुजुर्ग महिला ने कहा कि इतना ही नहीं इन दोनों ने उन्हें जान माल की धमकी देते हुए कहा है कि जिस तरीके से कुछ दिन पहले सेठा गांव में एक मां और बेटी को उनके ही घर में जिंदा जलकर मौत के घाट उतार दिया गया था उसी तरह का अंजाम उसके साथ भी होगा. इसी से डरी सहमी बुजुर्ग महिला अपने आय के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के चौखट तक पहुंची है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर बस्ती के जिलाधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच कराई जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई कराई जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-liquor-get-buy-one-free-on-customer-crowd-on-daru-shop-and-happy-ann-2911960">यूपी में शराब प्रेमियों की बल्ले-बल्ले, ठेकों पर मिली 1 के साथ 1 फ्री बोतल तो लोगों ने काटी मौज</a></strong></p>
Source link