छोटे पर्दे का हीरो साउथ की फिल्म में बनने जा रहा है विलेन, बोला- बहुत दिनों से मौके का इंतजार था लेकिन…

नई दिल्ली:
टेलीविजन स्टार धीरज धूपर अपकमिंग फिल्म ‘कलावरम’ के साथ तेलुगू सिनेमा में डेब्यू के लिए तैयार हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की और बताया कि टेलीविजन उनका हमेशा से पहला प्यार रहेगा. अभिनेता ने कहा कि टेलीविजन हमेशा उनका पहला प्यार रहेगा. इस मीडियम ने ही उन्हें सफलता का स्वाद चखाया. अभिनेता ने कहा कि वह हमेशा से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहते थे. लेकिन टेलीविजन के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स को लेकर उनकी कमिटमेंट की वजह से वह साउथ में शुरुआत नहीं कर पाए.
उन्होंने कहा, “जैसा कि सभी जानते हैं, टीवी बेहद डिमांडिंग काम है, जिसमें हफ्ते में छह से सात दिन शूटिंग होती है. हालांकि मेरा मानना है कि अवसर सही समय पर आते हैं और यह मेरे लिए एकदम सही पल था.”
उन्होंने आगे बताया, “मैं हमेशा से मनोरंजन के सभी फॉर्मेट, ओटीटी, टेलीविजन और फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता था. अब जब मुझे अलग-अलग प्लेटफार्म्स के जरिए अपने फैन्स से जुड़ने का मौका मिल रहा है तो मैं असल में इसका आनंद ले रहा हूं. टीवी हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा और मैं अभी भी छोटे पर्दे के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं दूसरे मीडियम को भी तलाशना चाहता हूं.”
उन्होंने आईएएनएस को बताया, “मैं प्रोड्यूसर से मिलने गया था और इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता, मैं एक प्रपोजल पर तैयार हो गया. मैं हमेशा से टॉलीवुड का हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन कमिटमेंट्स के चलते मैं पहले इसे एक्सप्लोर नहीं कर सका. मैं विलेन के किरदार में काम करने को तैयार हूं.” धीरज ने पिछले महीने हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में अपने तेलुगू डेब्यू की शूटिंग शुरू की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)