Fashion

छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक बार फिर से चला सरकार का बुलडोजर, असीम राय हत्याकांड में शामिल आरोपी सोमेंन मंडल के


Bulldozer Running In Kanker: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बीते  7 जनवरी को हुए बीजेपी नेता असीम राय के हत्याकांड के मामले में कांकेर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार आरोपियों के अवैध निर्माण पर अपनी बुलडोजर की कार्रवाई जारी रखी है. असीम राय हत्याकांड में मुख्य आरोपी में से एक विकास पॉल के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने के बाद शनिवार (10 फरवरी) को इसी हत्याकांड में शामिल आरोपी सोमेंन मंडल के अवैध रूप से बनाये गए मेडिकल दुकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया.

दरअसल आरोपी सोमेन मंडल को शूटर को पैसे के लेनदेन में संलिप्त पाए जाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जांच में पाया गया कि सोमेन मंडल ने भी पखांजुर शहर के बाजार पारा में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर बनाया था, जिसे शनिवार को तोड़ने की कार्रवाई जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में की गई.

आरोपी ने अवैध रूप से किया था मेडिकल स्टोर का निर्माण
दरअसल कांकेर जिले के पखांजूर में बीते 7 जनवरी को  पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष असीम राय की बाजार पारा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने घटना के चार दिन बाद ही मुख्य आरोपी समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, और इसमें मुख्य शूटर फरार था, लेकिन पुलिस ने अगले ही दिन उसे  भी गिरफ्तार कर लिया. हत्याकांड के मामले में कुल 14 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है.

कुछ सप्ताह पहले भी रेस्टोरेंट लॉज पर चला था बुलडोजर
नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली और पार्षद विकास पाल ने असीम राय की हत्या की पूरी साजिश रची थी. इस घटना के बाद बीजेपी इयों के उग्र आंदोलन के बाद जिला प्रशासन लगातार इन आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला रही है. कुछ सप्ताह पहले ही विकास पॉल के अवैध रूप से बनाए गए रेस्टोरेंट लॉज पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया था. दरअसल इसी भवन के टूटने के डर से ही विकास पॉल ने बप्पा गांगुली के साथ मिलकर बीजेपी नेता असीम राय की हत्या की साजिश रची थी और आखिरकार असीम राय की मौत के बाद भी प्रशासन ने इस अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया, इसके बाद शनिवार को इस घटना के एक और आरोपी सोमेन मंडल के अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चलाया. 

नोटिस के बाद तोड़ा गया अवैध निर्माण
कांकेर एएसपी खोमन सिन्हा  ने बताया कि असीम राय की हत्या को लेकर मुख्य आरोपी बप्पा गांगुली विकास पाल जितेंद्र बैरागी ने हत्या के लिए सुपारी का काम सोमेन मंडल को सौंपा था. सोमेन मंडल ने अपने दो साथियों के साथ नीलरतन को यह काम सौंपा था और सुपारी के रुपए नीलरतन मंडल तक पहुंचाए थे. जिला प्रशासन ने जांच में पाया कि सोमेन मंडल ने भी बाजार पारा में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर का निर्माण किया है, जिसके बाद उन्हें नोटिस दिया गया और शनिवार को इस अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें: Nyay Yatra: न्याय यात्रा से जुड़ी बैठक में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत पर हावी हुई नींद, झपकी लेते कैमरे में तस्वीर कैद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *