चेहरे पर मुस्कान और चुस्त चाल के साथ अस्पताल से घर पहुंचे सैफ अली खान
आज बात बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की जो 5 दिन पहले बुरी तरह जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचे थे.. उन पर जानलेवा हमला हुआ था.. आज अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वो जिस अंदाज़ में दिखाई दिए.. लाजवाब था.. उनके चेहरे पर मुस्कान और चुस्त चाल ऐसी थी..मानों जैसे उन्हें कुछ हुआ ही ना हो.. उन्होंने रीयल लाइफ में भी बता दिया की वो वाकई सुपरस्टार है…