‘चेयरमैन के खिलाफ नोटिस शर्मनाक’ धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भड़के किरेन रिजिजू
Jagdeep Dhankhar: राज्यसभा में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है. इसके लिए इंडिया गठबंधन के दलों से जुड़े सांसदों ने राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को एक प्रस्ताव सौंपा है.
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस का कहना है कि राज्यसभा के सभापति द्वारा अत्यंत पक्षपातपूर्ण तरीके से उच्च सदन की कार्यवाही का संचालन किया जा रहा है. विपक्षी सांसदों ने इसके प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है. इस प्रस्ताव पर अब संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है.
(खबर अपडेट हो रही है…)