News

चुनाव से पहले J&K को दहलाने की फिराक में दहशतगर्द? पुंछ में मुठभेड़, गांव में फंसा आंतकी संगठन का कमांडर!


Poonch Encounter: जम्मू और कश्मीर में रविवार (15 सितंबर, 2024) सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पुंछ जिले के एक गांव में मुठभेड़ हुई. सूत्रों के हवाले से ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया कि वहां पर एक बड़े आतंकी संगठन का कमांडर फंसा हुआ है. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई को अफसरों की ओर से जानकारी दी गई कि वहां के एक सुदूर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस और सेना ने शनिवार शाम मेंढर उपमंडल के गुरसाई टॉप के पास पठानतीर इलाके में जॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. अफसरों के अनुसार, जॉइंट टीम जब आतंकवादियों की तलाश कर रही थी तभी आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है. इलाके में अतिरिक्त बल भेज दिया गया है.

बारामूला में कल हुई मुठभेड़, PM के दौरे से पहले 3 आतंकी ढेर 

ताजा मुठभेड़ से पहले केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) के बारामूला में सुरक्षाबलों संग मुठभेड़ में 14 सितंबर, 2024 को तीन आतंकवादी मारे गए थे. राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडर ब्रिगेडियर संजय कन्नोथ के मुताबिक, आतंकी गतिविधि के बारे में सूचना पर उत्तरी कश्मीर जिले में पट्टन इलाके के चक टप्पर क्रीरी में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था. खाली इमारत में आतंकवादियों ने हमारी टुकड़ियों पर गोलीबारी की थ. बाद में घेराबंदी की और माकूल जवाब दिया गया. अफसरों ने विधानसभा चुनाव के पहले तीन आतंकियों को ढेर करने को ‘‘बड़ी कामयाबी’’ बताया.

लगभग 10 बरस बाद जम्मू और कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव

अफसरों की ओर से कहा गया कि यूटी में आने वाले दिनों में अहम कार्यक्रमों के मद्देनजर कश्मीर घाटी में पाकिस्तान की नापाक साजिश को विफल करने का ‘‘यह अभियान काफी महत्वपूर्ण है और सुरक्षा बलों के लिए एक उल्लेखनीय कामयाबी है.’’ जम्मू-कश्मीर में लगभग दस साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जारी है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *