‘चुनाव जीते तो हर महीने देंगे 2100 रुपये’, महिला सम्मान निधि को लेकर अरविंद केजरीवाल का बड़ा वादा
Mahila Samman Nidhi Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं से बड़ा वादा किया है. उन्होंने ‘महिला सम्मान निधि योजना’ के तहत पात्र महिलाओं के लिए हर महीने एक हजार रुपये देने का ऐलान किया है, जिसका रजिस्ट्रेशन शुक्रवार (13 दिसंबर) से शुरू हो जाएगा. इतना ही नहीं, अरविंद केजरीवाल ने यह दावा भी किया है कि अगर आम आदमी पार्टी आगामी चुनाव जीत जाती है तो महिला सम्मान निधि योजना की यही राशि दोगुनी कर दी जाएगी और पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे.
इतना ही नहीं, अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा, “हमारे यहां महिलाएं देश को आगे बढ़ाती हैं, बच्चों को पढ़ाती हैं. इसी मां के आशीर्वाद से दिल्ली की सरकार बरकत करेगी.”
आज से ही महिला सम्मान निधि योजना लागू
दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले उन्हें गाली देते हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली वालों को फ्री बिजली-पानी और बस यात्रा दे रही है. बीजेपी पूछती है कि अरविंद केजरीवाल के पास पैसे कहां से आएंगे? इसको लेकर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं जादूगर हूं… आज दिल्ली सरकार ने एक हजार रुपये की योजना लागू कर दी है. फिलहाल, पैसे खाते में जाना संभव नहीं है, लेकिन योजना लागू कर दी गई है.”
AAP कार्यकर्ता जाएंगे महिलाओं के पास
अरविंद केजरीवाल ने योजना लागू करने का ऐलान करते हुए कहा कि इसका रजिस्ट्रेशन शुक्रवार (13 दिसंबर) से लागू हो जाएगा और इसके लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता खुद महिलाओं के पास पहुंचेंगे. 13 दिसंबर से 2100 रुपये का रजिस्ट्रेशन होगा. फिलहाल के लिए 1000 रुपये आएंगे. चुनाव जीतने के बाद यही राशि बढ़ कर 2100 रुपये हो जाएगी.”
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की बड़ी सौगात, अब महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपये, चुनाव बाद हो जाएंगे डबल