News

गोवा के कलंगुट बीच पर पलटी टूरिस्ट बोट, 1 शख्स की मौत


Goa Boat Incident: उत्तरी गोवा के कलंगुट बीच पर इंजन खराब होने की वजह से बुधवार (25 दिसंबर, 2024) को एक टूरिस्ट बोट पलट गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 20 अन्य घायल हो गए. ये जानकारी पुलिस ने दी. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लाइफगार्ड के प्रभारी संजय यादव ने बताया, “कलंगुट बीच पर एक नाव पलट गई. हमने इस घटना में 13 लोगों को बचाया. हमें लोगों की सही संख्या नहीं पता, लेकिन नाव के नीचे फंसे एक ही परिवार के करीब 6 लोगों की हालत गंभीर है. हमें घटना का कारण नहीं पता. उन 6 लोगों में से एक की मौत हो गई है.” फिलहाल पुलिस ने डूबने से हुई अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की जांच कर रही है. 

बोट में महाराष्ट्र के 13 लोगों का एक परिवार भी था सवार 

यह घटना बुधवार दोपहर के आसपास हुई, जिसमें कलंगुट बीच पर लाइफगार्ड एजेंसी दृष्टि मरीन लाइफसेवर्स की ओर से 20 से अधिक टूरिस्टों को बचाया गया. नाव पलटने के समय उसमें सवार यात्रियों की उम्र 6 से 65 साल के बीच थी. इसमें महाराष्ट्र के खेड़ का 13 लोगों का एक परिवार भी शामिल था. नाव में 20 से अधिक यात्री सवार थे. नाव किनारे से करीब 60 मीटर दूर पलट गई, जिससे सभी लोग समुद्र की लहरों में फंस गए. 

बच्चों और महिलाओं को बचाया गया

20 यात्रियों में से 6 और 7 साल की उम्र के दो बच्चों, 25 और 55 साल की उम्र की दो महिलाओं को बचा लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो यात्रियों ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी, जिससे इन लोगों को बचाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. 54 साल का एक शख्स समुद्र में तैरता हुआ पाया गया, जिसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दृष्टि मरीन के कुल 18 जीवनरक्षकों ने यात्रियों को बचाने में मदद की और उन्हें सुरक्षित किनारे पर पहुंचाया. 

ये भी पढ़ें: 12 लोगों की क्षमता वाली नाव से कैप्टन अनमोल ने बचाई 56 लोगों की जान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *