गोल्ड ATM में डालें सोना, 30 मिनट में कैश बाहर, नहीं होगा कोई पेपरवर्क, जानें कैसे करता है काम

चीन तरक्की में कई देशों से बहुत आगे बढ़ चुका है. टेक्नोलॉजी के मामले में दुनिया की सुपर पावर कंट्री अमेरिका भी इसके आगे नमस्तक नजर आती है. भारत को चीन बार-बार लाल आंख दिखा रहा है और देश के कई हिस्सों पर अपनी धाक जमा चुका है. सोशल मीडिया पर आए दिन चीन की तरक्की के नमूने पेश किए जाते हैं. कभी चीन का इन्फ्रास्ट्रक्चर तो कभी वहां की नई-नई टेक्नोलॉजी दुनिया को चौंकाने का काम करती है. अब चीन ने एक और कारनामा किया है. अब चीन से गोल्ड बेचने का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आंखें फटी की फटी रह जाएंगी और मन में एक ही सवाल आएगा क्या ऐसा भी हो सकता है.
चीन का गोल्ड एटीएम (China’s Gold ATM)
जी हां, अगर आप चीन में हैं तो आपको वहां ऐसी-ऐसी चीजें होती दिखेंगी, जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. भारत देश की बात करें तो यहां सोना खरीदने और बेचने में कितना बड़ा झंझट है, इसे आप अच्छी तरह समझते हैं, लेकिन चीन ने फिर बता दिया कि टेक्नोलॉजी में वह दुनिया का गुरू है. दरअसल, चीन से वायरल इस वीडियो में गोल्ड एटीएम नजर आ रहा है. गोल्ड एटीएम क्या है और कैसे काम करता है आइए जानते हैं. गोल्ड एटीएम ग्राहकों को गोल्ड के बदले नकदी देता है. जी हां, शायद आप इस पर यकीन ना कर पाएं.
कैसे काम करता है गोल्ड एटीएम? (How to Work Gold ATM)
जैसे, पैसे निकालने के लिए एटीएम में कार्ड इंसर्ट करना पड़ता है. ठीक वैसे ही चीन के इस स्मार्ट गोल्ड एटीएम में आपको एक खांचे में गोल्ड रखना है और यह आधे घंटे में उसकी जांच कर आपको उसकी वैल्यू की नकदी ट्रांसफर कर देगा. यह मशीन नकली सोने की भी जांच करती है. इस मशीन में कम से कम 3 ग्राम सोना डाल सकते हैं और यह 50 फीसदी तक प्योरिटी प्रूफ पर आपको पैसा दे देगा.
A gold ATM in Shanghai, China
It melts the gold and transfers the amount corresponding to its weight to your bank account.
— Tansu Yegen (@TansuYegen) April 19, 2025
किसने बनाया गोल्ड ATM (Who designed Gold ATM)
गोल्ड एटीएम को चीन के किंग हुड ग्रुप ने तैयार किया है. यह मशीन कुछ इस तरह तैयार की गई है कि यह सोने का वजन और उसकी शुद्धता तुरंत परख लेती है. रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में जहां-जहां यह गोल्ड एटीएम है, वहां-वहां ग्राहकों की लंबी-लंबी लाइन लग रही है. चाइना टाइम्स डॉट कॉम की मानें तो, गोल्ड एटीएम को इस्तेमाल करने के लिए मई तक सभी अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक हो चुके हैं, जिससे पता चलता है कि इसकी वहां कितनी मांग है. गोल्ड एटीएम में 40 ग्राम सोने के हार की कीमत 785 युआन प्रति ग्राम (लगभग 9,200 रुपये) रही, जिसके बाद मात्र आधे घंटे में 36,000 युआन यानि लगभग 4.2 लाख रुपये का भुगतान किया.
शंघाई गोल्ड एसोसिएशन के सदस्य शू वेक्सिन ने स्थानीय मीडिया को बताया, ‘स्मार्ट गोल्ड एटीएम की शुरुआत मुख्य रूप से व्यापारिक दृष्टिकोण से रीसाइक्लिंग का काम करता है, क्योंकि सोने की बढ़ती कीमतों के साथ लोगों में नकद निकालने की इच्छा भी बढ़ रही है और दूसरी ओर बैंकों में सोने का भंडार जमा हो रहा है.
ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में पुरुषों वाली यूनिट में महिला इंटर्न ने बिताए 2 हफ्ते, शेयर किया अनुभव, बताईं ऐसी बातें जो चौंका देंगी!