गैस चैंबर बन रही दिल्ली, आनंद विहार में AQI 348 पार, अगले तीन बुरा हाल
नई दिल्ली:
दिल्ली गैस चैंबर बनती जा रही है. राजधानी में स्मॉग की चादर हर दिन बढ़ रही है. हवा की सेहत क्या है, इसका अंदाजा इसी बात से लग रहा है कि शुक्रवार शाम तीन बजे आनंद विहार में AQI 348 पार चला गया. यह बहुत खराब कैटिगरी है. दिल्ली के साथ ही उससे सटे एनसीआर के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव में भी यही स्थिति है. देखिए शुक्रवार दोपहर दिल्ली और एनसीआर में हवा कितनी खराब हो चुकी थी…
दिल्ली में AQI@3PM
नोएडा में AQI@3PM
गुरुग्राम में AQI@3PM
फरीदाबाद में AQI@3PM
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं