Sports

गेम चेंजर, मिसेज से लेकर द मेहता बॉयज तक जानिए इस हफ्ते ओटीटी के पिटारे में क्या-क्या है?




नई दिल्ली:

ओटीटी के पिटारे में इस बार भी आप को एंटरटेन करने के लिए ढेर सारे प्रोग्राम्स हैं. खास बात ये है कि सारे शोज या मूवी हर तरह के एंटरटेनिंग मसाले से भरपूर है. आप थियेटर जाकर कोई फिल्म देखना मिस कर चुके हों या किसी टॉपिक पर संजीदगी से बनी डॉक्यू सीरीज देखना पसंद करते हों. या फिर आप की पसंद में शामिल हो कोई ऐसी वेब सीरीज जो आप थ्रिल और रोमांच की रोलर कोस्टर ड्राइव पर ले जाए तो यकीन मानिए इस हफ्ते ओटीटी आपको बिल्कुल निराश करने वाला नहीं है. चलिए आपको बताते हैं कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप क्या देख सकते हैं.

प्राइम वीडियो पर देखें गेम चेंजर
राम चरण तेजा और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर अगर आप थियेटर में जाकर नहीं देख सके हैं तो प्राइम वीडियो पर जाकर देख सकते हैं. ये फिल्म 7 फरवरी से प्राइम वीडियो पर अवेलेबल होगी. फिल्म एक आईएएस ऑफिसर राम नंदन की कहानी है. जिसका रोल अदा किया है राम चरण तेजा ने. कियारा आडवाणी फिल्म में उनका लव इंटरेस्ट बनी है. फिल्म में वो डॉ. दीपिका के किरदार में हैं. करप्ट पॉलिटिशियन के रोल में हैं एसजे सूर्या जो बॉबिली मोपीदेव के रोल में नजर आ रहे हैं.

जी 5 पर देखें मिसेज
सान्या मल्होत्रा की ये फिल्म भी सात फरवरी से ही ओटीटी पर देखी जा सकती है. सान्या मल्होत्रा इस फिल्म में एक डांसर के रोल में है. जिसका नाम है रिचा. जो हमेशा से ही अपने हुनर के जरिए लोगों के दिल में बस जाना चाहती थी. लेकिन शादी के बाद अपने करियर को संवारने के उसके सारे सपने धरे रह जाते हैं. वो किचन के कामों में उलझ कर रह जाती है. उसके रिच डॉक्टर हसबैंड को उसकी ख्वाहिशों का अहसास तो है पर वो उसकी मदद नहीं कर पाता. फिर ये मिसेज खुद क्या करती है ये देखना दिलचस्प होगा. बता दें कि ये फिल्म साल 2021 में आई मलयालम मूवी द ग्रेट इंडियन किचन की रीमेक है. 

नेटफ्लिक्स पर देखें द ग्रेटेस्ट राइवलरी- इंडिया वर्सेस पाकिस्तान
खेलों की दुनिया को गहराई से देखना है तो नेटफ्लिक्स पर ये डॉक्यू सीरीज देख सकते हैं. सात फरवरी से द ग्रेटेस्ट राइवलरी- इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ओटीटी पर उपलब्ध है. इस डॉक्यू सीरीज में आप वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और शोएब अख्तर जैसे स्पोर्ट्स आइकॉन्स को देख सकेंगे. जो खेल से जुड़े कुछ ड्रैमेटिक ट्विस्ट के बारे में बात करते नजर आएंगे. इसके अलावा डॉक्य सीरीज में क्रिकेट के कुछ शानदार आर्काइव फुटेज भी देखने को मिल सकते हैं.

प्राइम वीडियो पर देखें द महेता बॉयज
बोमन ईरानी की एक्टिंग ने तो बहुतों  को इंप्रेस किया है. अब बारी है बतौर डायरेक्टर उन्हें आंकने की. द मेहता बॉयज के जरिए ये उम्दा एक्टर डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहा है. सात फरवरी को उनका ये डायरेक्टोरियल डेब्यू आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. ये पापा और बेटे के रिश्ते की कहानी है. दोनों पूरे 48 घंटे एक दूसरे के साथ समय बिताने पर मजबूर हो जाते हैं. और, तब दोनों के बीच कुछ पुरानी बातें खुलती हैं, नए इश्यूज पर डिस्कशन होता है. एकेडमी अवॉर्ड विनर Alexander Dinelaris जूनियर फिल्म के कोराइटर हैं. 

नेटफ्लिक्स पर देखें काइंडा प्रेग्नेंट
एमी शूमर इस फिल्म में फेक प्रेग्नेंसी का ड्रामा करती दिखेंगी. फिल्म पांच फरवरी से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. फिल्म में कभी मजेदार ट्विस्ट आएंगे तो कभी रोमांस और इमोशन्स का तड़का भी लगेगा. झूठमूठ की प्रेग्नेंसी का ड्रामा एक्ट्रेस की लव लाइफ में कंफ्यूजन क्रिएट करता है.

एप्पल टीवी प्लस पर देखें लव यू टू डेथ
ये एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसे पता चलता है कि वो कैंसर से जूझ रहा है और फिल्म की एक्ट्रेस प्रेग्नेंट है. दोनों एक दूसरे से एक फ्यूनरल के दौरान मिलते हैं. ये मोमेंट दोनों की लाइफ चेंज कर देता है. पांच फरवरी से इस पेशकश को आप एप्पल टीवी प्लस पर देख सकते हैं. 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *