'गुलमर्ग में न बनाएं एजुकेशनल टूर या पिकनिक का प्लान', GDA ने स्कूलों को जारी किए आदेश, जानें वजह?
<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu Kashmir News:</strong> गुलमर्ग घाटी के विकास की देखरेख करने वाले और प्रशासन चलाने वाले गुलमर्ग विकास प्राधिकरण (GDA) ने एक आदेश जारी कर स्कूलों से शनिवार और रविवार को गुलमर्ग न आने को कहा है. यह आदेश सप्ताह के अंत में पर्यटकों और स्थानीय लोगों की बढ़ती भीड़ के कारण जारी किया गया है. यह आदेश सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों पर लागू है.</p>
<p style="text-align: justify;">सर्कुलर के अनुसार, जिसकी एक प्रति एबीपी न्यूज के पास है, प्राधिकरण ने कहा है कि चूंकि पर्यटकों की भीड़ के कारण यातायात जाम हो गया है और सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं, खासकर सप्ताहांत पर, इसलिए स्कूलों से कहा गया है कि वे अगली सूचना तक इन दिनों गुलमर्ग में शैक्षणिक दौरे, भ्रमण या पिकनिक की योजना न बनाएं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गुलमर्ग के लिए स्कूलों को 5 दिन पहले लेनी होगी अनुमति</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सर्कुलर में स्कूलों के लिए कम से कम पांच कार्य दिवस पहले पूर्व अनुमति लेना भी अनिवार्य किया गया है. अनुरोध को संस्थान या विभाग के प्रमुख द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए और जीडीए के आधिकारिक ईमेल पते ‘gulmarggda@gmail.com’ पर ईमेल के माध्यम से जीडीए को प्रस्तुत किया जाना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सर्कुलर में स्कूल प्रशासन से क्या कहा गया?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आदेश में स्कूल प्रशासन से कहा गया है कि वह आवेदन में यात्रा की तारीख, छात्रों की संख्या, प्रभारी कर्मचारियों का विवरण, ट्रांसपोर्टर का विवरण और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय की सुविधा के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर सहित पूरी डिटेल्स प्रदान करे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्लास्टिक या डिस्पोजेबल वस्तुओं के इस्तेमाल पर बैन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">स्कूल मैनेजमेंट को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि गाड़ियों की उचित पार्किंग हो और यात्रा से पहले और बाद में क्षेत्र में साफ-सफाई बनी रहे. यात्रा के दौरान प्लास्टिक या डिस्पोजेबल वस्तुओं के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि सलाह का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.</p>
Source link