गुजरात में क्रैश हुआ वायुसेना का फाइटर जेट, हादसे में पायलट की मौत; CCTV में वीडियो कैद
<p>भारतीय वायु सेना ने गुजरात के जामनगर वायुसेना के अड्डे के पास एक गांव में जगुआर लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि एक अन्य पायलट घायल हो गया है. भारतीय वायुसेना ने गुरुवार सुबह एक बयान में कहा कि रात्रि मिशन पर गए पायलटों को बुधवार रात दुर्घटना से पहले विमान में ‘तकनीकी खराबी’ का अनुभव हुआ.</p>
<p>वायुसेना ने बयान में कहा, ‘‘ जामनगर वायु सैन्य अड्डे से उड़ान भरने वाला भारतीय वायु सेना का जगुआर विमान रात्रि मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलटों को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा और उन्होंने विमान से बाहर निकलने की कोशिश की, इस घटना में वायु सैन्य अड्डे और स्थानीय आबादी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. ’’</p>
<p><strong>IAF ने हादसे की जांच के दिए आदेश</strong></p>
<p>वायु सेना ने कहा, ‘‘ दुर्भाग्यवश, एक पायलट की मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे का जामनगर के एक अस्पताल में उपचार जारी है. भारतीय वायुसेना को जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख है और वह शोकाकुल परिवार के साथ है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (जांच) के आदेश दिए गए हैं. ’’</p>
<p>गुजरात में जामनगर वायुसेना स्टेशन के पास बुधवार रात भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान एक गांव में प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख देलू ने बताया कि जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में रात करीब साढ़े नौ बजे लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई.</p>
<p>इस घटना के बाद जिलाधिकारी केतन ठक्कर भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण खुले मैदान में लगी आग को अग्निशमनकर्मियों ने बुझा दिया.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/mamata-banerjee-react-on-supreme-court-decision-to-cancel-25000-teachers-recruitments-can-not-support-this-judgement-2917930">’SC का सम्मान, लेकिन नहीं मान सकती फैसला’, टीचर भर्तियों पर मिला ‘सुप्रीम’ झटका तो बोलीं ममता बनर्जी</a></strong></p>
Source link