News

गुजरात के बाद दिल्ली में NCB का एक्शन! 900 करोड़ कीमत के ड्रग्स किए बरामद, दो गिरफ्तार



<p style="text-align: justify;">नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार (15 नवंबर 2024 ) को दिल्ली में 82.53 किलोग्राम की कोकीन जब्त की. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 900 करोड़ रुपये बताई जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री <a title="अमित शाह" href="https://www.abplive.com/topic/amit-shah" data-type="interlinkingkeywords">अमित शाह</a> ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह बरामदगी भारत को ड्रग्स मुक्त बनाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.</p>
<p style="text-align: justify;">गृह मंत्री शाह के अनुसार, ड्रग्स को पकड़ने में NCB ने एक ‘बॉटम-टू-टॉप’ अप्रोच अपनाई. दिल्ली के एक कोरियर सेंटर से जब कुछ मात्रा में ड्रग्स पकड़ी गई, तो उसे आधार बनाते हुए इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया. अधिकारियों के अनुसार, ड्रग्स की यह खेप दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया भेजी जानी थी और इसका मुख्य सरगना दुबई में बैठा एक बड़ा हवाला कारोबारी है, जिसका दिल्ली में खासा दबदबा बताया जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली, अहमदाबाद और सोनीपत से जुड़े तार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जांच में सामने आया कि इस ड्रग्स की खेप को पहले अहमदाबाद और सोनीपत से दिल्ली लाया गया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों, लोकेश चोपड़ा और अवधेश यादव, को गिरफ्तार किया है. इस बरामदगी को भारत में अब तक की सबसे बड़ी ‘लैंड बेस्ड’ ड्रग्स की जब्ती बताया जा रहा है, जो कि दिल्ली में NCB की लगातार चौकसी और ठोस योजना का नतीजा है. NCB ने इस ऑपरेशन में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया और बेहद सावधानी से इस खेप को ट्रैक किया. गृह मंत्री शाह ने कहा कि ऐसे कई ऑपरेशन से यह स्पष्ट हो रहा है कि सरकार ड्रग्स के खिलाफ पूरी तरह से सतर्क है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/world/britain-pm-office-apologizes-for-controversial-diwali-reception-menu-with-meat-and-alcohol-keir-starmer-2824013">ब्रिटेन के पीएम ऑफिस ने दिवाली पर कर दी थी बड़ी ‘गलती’, अब भारतवंशियों से मांगी हाथ जोड़कर माफी!</a><br /></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *