गायब शख्स के नहीं मिलने पर पटना में बवाल, आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया हमला
Patna Attack on Police: राजधानी पटना में मंगलवार (28 मई) की सुबह आक्रोशित लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया. घटना खुसरूपुर थाना क्षेत्र की है. गायब शख्स का नाम कल्लू मलिक बताया जा रहा है. वह बीते 21 मई से लापता है. इस घटना को लेकर दो दिन पहले भी पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे को कुर्था के पास जाम किया गया था. मंगलवार को एक बार फिर लोग आक्रोशित हो गए.
बताया जाता है कि कुर्था घाट पर बहुत पहले से कल्लू मलिक और उसके चचेरे भाई संजय मलिक शव को जलाने का काम करते थे. जो भी पैसा आता था दोनों मिलकर बांटते थे. एक महीना पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था. 21 मई को कुर्था के बिनटोली से एक व्यक्ति का शव आया था जिसे दोनों ने जलाया था. दोनों ने मिलकर पैसे भी बांटे. उसी दिन से कल्लू मलिक गायब है.
कल्लू के भाई और उसके बेटे पर लगा हत्या का आरोप
उधर कल्लू के लापता होने के बाद परिजनों ने खुसरूपुर थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी. हालांकि अभी तक कल्लू मलिक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इसको लेकर परिजनों में काफी आक्रोश है. परिजनों का कहना है कि संजय मलिक और उसके बेटे जय मालिक ने कल्लू मलिक की हत्या कर दी है और शव को ठिकाने लगा दिया है. कल्लू मलिक का अब तक पता नहीं चला है ऐसे में पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट गया.
थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. ऐसे में आक्रोशित लोग पुलिस से उलझ गए. पुलिस पर ही हमला कर दिया. इस हमले में खुसरूपुर थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. मौके पर फतुहा डीएसपी निखिल कुमार सहित फतुहा, दनियावां, शाहजहांपुर, दीदारगंज की पुलिस पुलिस है. पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें- Ranchi Disc Jockey Murder: रांची में हुआ था डिस्क जॉकी का मर्डर… अब मुख्य आरोपी बिहार से गिरफ्तार, जानें मामला