गांव की महिला ने साड़ी पहनकर और सिर पर पल्ला लिए किया ऐसा डांस, लोगों ने कहा- बॉलीवुड की हीरोइनों को टक्कर दे रही है

नई दिल्ली:
आए दिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम सभी हैरान हो जाते हैं. वहीं इनमें डांस वीडियो भी शामिल होते हैं. यूं तो आपने एक से बढ़कर एक डांस वीडियो देखें होंगे, लेकिन क्या आपने साड़ी में हिप- हॉप करती हुई महिला का डांस देखा है, अगर नहीं तो आपको ये जरूर देखना चाहिए, जिसके बाद आप जान पाएंगे कि बेहतरीन डांस करने के लिए किसी भी तरह के फैंसी आउटफिट की जरूरत नहीं होती है. आप साड़ी पहनकर भी शानदार डांस कर सकते हैं.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला साड़ी पहन कर डांस कर रही हैं. वहीं साड़ी पहनने के साथ उन्होंने सिक पर पल्ला भी ले रखा है. वीडियो की शुरुआत उनके गजब डांस से होती है, जिसमें एक- एक डांस का स्टेप काफी बढ़िया है. वीडियो देखने से लग रहा है कि जैसे महिला कोई ट्रेंड डांसर हैं. यही नहीं महिला के डांस इतना परफेक्ट है कि फिल्मों डांस करने वाले बड़े- बड़े एक्टर – एक्ट्रेस फेल हो जाएंगे.
कपड़ों से न करें किसी को भी जज
ज्यादातर लोग व्यक्ति के कपड़ों को देखकर एक धारणा बना लेते हैं, लेकिन आपने एक कहावत तो सुनी होगी, “Never judge a book by its cover” यानी “बाहरी दिखावे के आधार पर कभी कोई फैसला न करें”. ये कहावत इस वीडियो पर सही बैठती है. अगर आप ये सोचते हैं साड़ी पहनकर, हाथ में चूड़ियां, मांग में सिंदूर और सिर पर पल्ला लिए कोई महिला डांस नहीं कर सकती है, तो शायद आपकी सोच गलत हो सकती है. यकीनन वीडियो को देखकर आपको बोलती जरूर बंद हो गई होगी.
बता दें, वीडियो में महिला साल 2011 में आई सलमान खान की फिल्म ‘Ready’ के फेमस सॉन्ग ‘Character Dheela’ पर नाच रही है. ये सॉन्ग उस समय काफी पॉपुलर हुआ था.
वीडियो को अब तक 1,139,460 से ज्यादा लोगों की ओर से पसंद किया जा चुका है. वहीं लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि, आप मुंबई आ सकते हैं, एक ने लिखा, कि पुराने कपड़े पहनकर भी टैलेंट दिखाया जा सकता है, ये आप इस बहन से सीखें. वहीं एक ने लिखा कि, आंटी ने तो सबको खा लिया है आजकल की लड़कियों को एनर्जी के मामले में, अन्य यूजर ने लिखा, कि पुरानी भाभी मैदान में उतर आई है.