News

गर्लफ्रेंड्स पर उड़ाता था पूरी सैलरी… निकिता के मुंह से अतुल सुभाष के 'काले राज', सुनकर पुलिस भी रह गई दंग!



<p style="text-align: justify;">सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष 9 दिसंबर 2024 को अपने घर में मृत पाए गए थे. आत्महत्या करने से पहले अतुल सुभाष ने एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. अतुल ने इस वीडियो में अपनी मौत के लिए उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग, चाचा ससुर सुशील और जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक को जिम्मेदार ठहराया था. इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन अब निकिता सिंघानिया ने हिरासत में अतुल सुभाष के ऐसे काले सच बताए, जिनसे केस में नया मोड़ आ गया है. यहां तक कि निकिता के खुलासे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई है.</p>
<p style="text-align: justify;">निकिता ने पुलिस पूछताछ में अतुल सुभाष पर अय्याशी और तीन गर्लफ्रेंड रखने के आरोप भी लगाए. निकिता ने पुलिस को बताया, ‘मुझे और मेरे घर वालों को बेवजह इस केस में फंसाया जा रहा है ना ही हमने अतुल से कभी पैसे मांगे और ना ही कभी कोई डिमांड करी बल्कि अतुल और उसके घरवालों ने हमसे 10 लाख दहेज की मांग की थी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अतुल की तीन गर्लफ्रेंड्स थीं, उन्हीं पर लुटाता था पैसा- निकिता</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा निकिता ने कहा है कि अतुल को अय्याशी का शौक था. अतुल की बेंगलुरु में तीन गर्लफ्रेंड्स थीं और अतुल अपना सारा पैसा उन्हीं पर लुटाता था. मेरी सैलरी भी छीन लेता था. जब मैं अपनी मां से पैसे मंगवा थी तो अतुल उसे भी छीन लिया करता था ससुराल वाले भी मेरे पापा से 10 लाख दहेज की मांग कर रहे थे जबकि हमने शादी में 50 लाख रुपये खर्ज किए थे. निकिता ने कहा कि अतुल 10 लाख रुपये मांग रहा था. मेरे पिता ने जब यह रकम देने में असमर्थता जताई तो ससुराल वालों ने तलाक की धमकी दी थी. इसी के गम में मेरे पापा की मौत हो गई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अतुल से शादी नहीं करना चाहती थी निकिता<br /></strong><br />निकिता और अतुल सुभाष मैट्रिमोनियल साइट पर मिले थे. दोनों ने बातचीत के बाद शादी कर ली. शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए मॉरिशस गए. मॉरिशस में निकिता ने अतुल को बताया था कि वह शादी नहीं करना चाहती थी. न ही वह अतुल से शादी करना चाहती थी. लेकिन उसके पिता की तबीयत खराब रहती थी. ऐसे में घरवालों के दबाव में आकर निकिता ने अतुल से शादी कर ली.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *