गर्मी से मिलने वाली है राहत! अगले 24 घंटे में इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए मौसम का ताजा अपडेट
Monsoon Update: देश में गर्मी के सितम से परेशान लोगों को आने वाले दिनों में राहत मिलने की उम्मीद दिखाई देने लगी है. मौसम विभाग ने बताया है कि लू का प्रकोप धीरे-धीरे कम होने वाला है और केरल के मानसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने लगी हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली, पंजाब के अधिकांश हिस्सों में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति बनी रही जबकि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बनी रही.