Sports

गर्मी से तपते ऑटो को ठंडा-ठंडा कूल-कूल रखने के लिए ड्राइवर ने लगाया तगड़ा जुगाड़, देख लोग बोले- ये तो ऑर्गेनिक ऑटो है



Delhi Auto Viral Video: हमारे देश में जुगाड़बाज लोगों की कोई कमी नहीं है. आलम तो कुछ ऐसा है कि हम इंडियन जुगाड़ के मामले में चार कदम आगे ही निकल चुके हैं. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते होंगे तो इस बात को अच्छे से समझते होंगे कि, यहां आए दिन इससे जुड़े वीडियोज वायरल होते ही रहते हैं, जिन्हें सिर्फ लोग देखते ही नहीं बल्कि एक-दूसरे को जमकर शेयर भी करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसे देखकर लोग ऑटो ड्राइवर के इस जुगाड़ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो में  देखा जा सकता है कि, दिल्ली की गर्मी से परेशान होकर एक ऑटो ड्राइवर ने तगड़ा जुगाड़ लगाया है. आप खुद ही देख लीजिए.

ऑटो ड्राइवर ने लगाया गजब का जुगाड़

वायरल हो रहे इस कमाल के वीडियो में देखा जा सकता है कि, दिल्ली की गर्मी से परेशान होकर एक ऑटो ड्राइवर ने ऐसा जुगाड़ निकाला है, जो काफी दिलचस्प है. दरअसल, शख्स ने ऑटो में ठंडक पाने के लिए गाड़ी की छत पर पूरा का पूरा गार्डन ही सजा लिया है, जिसके बाद से अब लोग उसकी गाड़ी के साथ सेल्फी लेते और उसका वीडियो बनाते नजर आते हैं. ऑटो ड्राइवर के इस किफायती जुगाड़ को देखकर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने इस तरह लुटाया प्यार

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @prateekkwatravlogs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें ऑटो की छत पर कई सारे छोटे-छोटे पौधे और घास लगी नजर आ रही है. वीडियो में ड्राइवर ये भी बता रहा है कि, गर्मी में छत बहुत अधिक तपती थी, जिसके बाद ये उपाय उसने लगाया. 4 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4 लाख 62 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ये टैलेंट तो इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा, मुझे तो घास नजर आ रही बस. तीसरे यूजर ने लिखा, ये तो ऑर्गेनिक ऑटो है. चौथे यूजर ने लिख, यही जैकी श्रॉफ का असली फैन है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *