Fashion

गढ़चिरौली में माओवादियों का आतंक जारी, IED विस्फोट में 2 कमांडो घायल, सर्च ऑपरेशन जारी



<p><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिले गढ़चिरौली में माओवादियों का आतंक खत्म नहीं हो रहा है. एक बार फिर माओवादियों की कायरना हरकत सामने आई है. दोधराज भामरागढ़ ब्रिज के पास माओवादियों द्वारा पहले से बिछाकर रखी गई IED में छिपे हुए माओवादियों ने ब्लास्ट कर दिया. आईईडी की चपेट में आने से C60 बल के दो कमांडो घायल हो गए. दोनों घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.हादसे के बाद नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.</p>
<p>गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के बताया कि नक्सली C60 बल के कमांडो सड़क पर तलाशी अभियान चला रहे थे. इस दौरान जब दो जवान दोधराज भामरागढ़ ब्रिज के पास पहुंचे तो वहां बिछाकर रखी गई IED में नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया. जिससे 2 जवान घायल हो गए.</p>
<p><strong>गढ़चिरौली में सुरक्षा बल एक्टिव</strong><br />बता दें कि हालिया दिनों में नक्सलियों की शरणस्थली गढ़चिरौली में सुरक्षा बल के जवान एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. मार्च महीने में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में चार जवानों को ढेर भी किया था. उनपर 36 लाख रुपए का इनाम भी था. सुरक्षा बलों की कार्रवाई से ग्रामीणों के भी हौसले बढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं अब वो भी नक्सलियों का विरोध करने लगे हैं. अपने लिए सुरक्षित इस इलाके को अपने हाथ से निकलता देख नक्सली बार-बार हमले की योजना बना रहे हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को किया था ढेर</strong><br />वहीं पिछले साल दिसंबर में भी सुरक्षा बलों के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था. इनमें 2019 में हुए जंबुलखेड़ा ब्लास्ट में शामिल एक नक्सली भी शामिल था. 2019 में हुए इस ब्लास्ट में 15 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. हमले में मारा गया नक्सली डिप्टी कमांडर दुर्गेश वट्टी जंबुलखेड़ा विस्फोट के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था.&nbsp;</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title="लालू प्रसाद के बयान पर संजय राउत ने जताई सहमति, कहा- ‘NDA की सरकार ज्यादा दिन…’" href="https://www.abplive.com/states/maharashtra/sanjay-raut-reacts-on-lalu-prasad-yadav-statement-over-survival-of-nda-govornment-in-centre-2731162" target="_blank" rel="noopener">लालू प्रसाद के बयान पर संजय राउत ने जताई सहमति, कहा- ‘NDA की सरकार ज्यादा दिन…'</a></strong></p>
<p>&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *