खूंटी में जनअदालत लगाकर उतारा था मौत के घाट, 13 साल बाद तीन वांटेड नक्सली गिरफ्तार
<p style="text-align: justify;"><strong>Jharkhand News:</strong> खूंटी पुलिस ने तीन नक्सलियों को आज (रविवार) गिरफ्तार किया है. प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के तीनों नक्सली 13 साल से वांटेड थे. नक्सलियों की पहचान बिरसा नाग उर्फ बिरसा मुंडा, तीनू नाग उर्फ सीनू मुंडा और फगुआ मुंडा के रूप में हुई है.</p>
<p style="text-align: justify;">तीनों सोयको थाना क्षेत्र अंतर्गत आयूबहातू गांव के रहने वाले हैं. सायको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय ने बताया कि तीनों पर वर्ष 2012 में आयुबहातू गांव के करम सिंह नाग उर्फ करम सिंह मुंडा की हत्या करने का आरोप है.</p>
<p style="text-align: justify;">करम सिंह मुंडा नक्सलियों का विरोध करते थे. पीएलएफआई कमांडर लाका पाहन के आदेश पर तीनों नक्सली 25 मई 2012 की रात करम सिंह मुंडा को घर से निकालकर जंगल में ले गए थे. जनअदालत लगाकर करम सिंह मुंडा की लाठियों से निर्दयतापूर्वक पिटाई की गई. बाद में पत्थर से कुचलकर और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था. अदालत से आरोपियों के खिलाफ स्थायी वारंट भी जारी हुआ था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>13 साल पुराने हत्याकांड का खुलासा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वारदात के बाद तीनों नक्सली छिपकर रह रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीनों सोयको बाजार चौक पर आए हुए हैं. सूचना पर सोयको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, सब इंस्पेक्टर रोशन बाड़ा और सशस्त्र बल के जवानों ने घेरकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने शुरुआती पूछताछ के दौरान हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार की है. बता दें कि एक सप्ताह पहले 9 मार्च को भी खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के पांच हार्डकोर नक्सलियों को रोन्हे जंगल से गिरफ्तार किया था.</p>
<p><strong>पुलिस की गिरफ्त में तीन माओवादी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद हुए थे. नक्सलियों में रांची के इटकी थाना क्षेत्र निवासी पवन कुमार उर्फ पवन महतो और करमा बारला, रामगढ़ जिला निवासी सेंटू सिंह, अभय कुमार सिंह उर्फ अमन सिंह और दीपक मुंडा शामिल थे.</p>
<p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/yagapWufLPU?si=LCDdDKIAx4RUI4XD" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="झारखंड में अभी से कहर बरपा रही गर्मी, 7 जिलों में पारा 40 डिग्री पार, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बारिश" href="https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-heatwave-temperatures-soar-above-40-degree-celsius-in-seven-districts-yellow-alert-issued-2904986" target="_self">झारखंड में अभी से कहर बरपा रही गर्मी, 7 जिलों में पारा 40 डिग्री पार, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बारिश</a></strong></p>
Source link