‘खुद को हिंदुत्ववादी कहने वाली मोदी सरकार फिर बालासाहेब ठाकरे को भूल गई’, संजय राउत ने की भारत देने की मांग
Balasaheb Thackeray Bharat Ratna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (9 फरवरी) को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और देश में हरित क्रांति के जनक डॉ एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा. इस बीच उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने बालासाहेब ठाकरे को भी भारत रत्न देने की मांग करते हुए सरकार पर निशाना साधा.
संजय राउत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि खुद को हिंदुत्ववादी कहने वाली मोदी सरकार एक बार फिर हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे को भूल गई. एक महीने में 5 नेताओं को भारत रत्न से सम्मानित किया गया, लेकिन ना तो वीर सावरकर और ना ही शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की गई.
राउत ने आगे कहा कि नियम है कि एक साल में अधिकतम 3 लोगों को भारत रत्न दिया जा सकता है. पीएम मोदी ने एक महीने में 5 लोगों को भारत रत्न देने का ऐलान किया. चुनावी हाइप है और क्या? कर्पूरी ठाकुर और लालकृष्ण आडवाणी के बाद चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. कुछ और नेताओं का इंतजार है, लेकिन बालासाहेब ठाकरे को क्यों भूले? जिसने पूरे भारत को हिंदू बना दिया और जिसकी वजह से पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर बनने का जश्न मना सके.