खाद जमाखोरी पर सख्त मान सरकार, किसानों के लिए बनी बड़ी मददगार
<p style="text-align: justify;">पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर किसानों के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. मान सरकार किसानों की तरक्की सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है. पंजाब सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिले. फसलों के लिए समय से खाद मिल सके. फसलों की सही कीमत मिल सके.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>खाद कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई</strong><br />पंजाब सरकार ने किसानों के लिए आने वाली खाद की जमाखोरी करने वालों पर शिकंजा कस दिया है. खाद की सैंपलिंग से लेकर उसकी गुणवत्ता और जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. हाल ही में इन मामलों से जुड़ी 91 फर्म के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. पंजाब में लगातार खाद की सैंपलिंग से जुड़े मामलों की जांच की जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किसानों की मददगार फ्लाइंग स्क्वायड</strong><br />पंजाब में मान सरकार ने बाजार में डीएपी खाद की कालाबाजारी, जमाखोरी खत्म करने और चंद लोगों के नियंत्रण से बाहर करने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड टीमें गठित की हैं. ये टीमें खादों के अवैध भंडारण, कालाबाजारी और डीएपी सहित अन्य खादों के साथ अनावश्यक रसायनों की टैगिंग के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नियमित जांच कर रही फ्लाइंग स्क्वायड</strong><br />पंजाब में बनाई गई फ्लाइंग स्क्वायड किसानों के लिए रासायनिक आपूर्ति की निगरानी कर रही है. कृषि से संबंधित वस्तुओं की गुणवत्ता के लिए नियमित जांच कर रही है. साथ ही सैंपलिंग के माध्यम से गुणवत्ता नियंत्रण भी सुनिश्चित कर रही है. यह टीमें खुदरा और थोक डीलरों के साथ-साथ बीज, खाद और कीटनाशक निर्माण कंपनियों की भी जांच कर रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">पंजाब में किसानों की तरक्की और सुविधा के मान सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है. पंजाब के किसान खुशहाली की नई दास्तान लिख रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.</p>
Source link