क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को झटका, रिहा करने की याचिका खारिज
AgustaWestland Scam Case: अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर मामले में क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को बुधवार (28 फरवरी, 2024) को बड़ा झटका लगा. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने इस आधार पर हिरासत से रिहाई की मांग की थी कि वह हिरासत में अधिकतम अवधि बिता चुका है.
क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को दिसंबर 2018 में यूएई से प्रत्यर्पित किया गया था. तब से वह हिरासत में है.
Rs 3600 crore VVIP chopper scam | The Rouse Avenue court has dismissed the plea of accused Christian James Michel seeking release from custody on the ground that he has undergone a maximum period of detention.
He was extradited from the UAE in December 2018. Since then he has…
— ANI (@ANI) February 28, 2024
आरोपी को पिछले साल सुप्रीम कोर्ट से भी झटका मिला था, जब शीर्ष अदालत ने 6 फरवरी 2023 को उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.