Sports

क्या ये 5 सब्जियां वाकई पेट में गैस बनाती हैं? जानिए इन्हें खाने का सही तरीका


Ways To Eat Gas-causing Vegetables: हेल्दी रहने के लिए सब्जियां बेहद जरूरी होती हैं. इनमें फाइबर, विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो शरीर को पोषण देते हैं. हालांकि, कुछ सब्जियां पेट में गैस बनने का कारण बन सकती हैं, खासकर तब जब इन्हें सही तरीके से न खाया जाए. गोभी, मूली, प्याज, भिंडी और फलियां जैसी सब्जियां स्वादिष्ट और पौष्टिक होती हैं, लेकिन इन्हें सही तरीके से खाना जरूरी है. इन सब्जियों को पकाने के सही तरीके अपनाकर आप पेट की गैस की समस्या से बच सकते हैं और इन्हें अपने डाइट में शामिल करके सेहत को और बेहतर बना सकते हैं.

ये सब्जियां बना सकती है पेट में गैस (These Vegetables Can Cause Gas In The Stomach)

1. गोभी (Cabbage)

गोभी, चाहे वह फूलगोभी हो या पत्तागोभी, सल्फर से भरपूर होती है. यह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल गैस बनाने का कारण बन सकती है, खासकर अगर कच्ची खाई जाए. गोभी को अच्छी तरह पकाकर खाएं. इसमें हींग और अजवाइन डालने से गैस की समस्या कम हो सकती है.

2. मूली (Radish)

मूली को सलाद के रूप में खाना आम है, लेकिन इसमें कुछ ऐसे यौगिक होते हैं जो पेट में गैस बना सकते हैं. इसे उबालकर या हल्की भूनकर खाएं. मूली का सेवन सीमित मात्रा में करें.

यह भी पढ़ें: कमर पतली करने के लिए छोड़ दिया एक टाइम का खाना, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

3. प्याज (Onion)

प्याज में फ्रुक्टोज होता है, जो कुछ लोगों के लिए पचाना मुश्किल हो सकता है और यह गैस बनने का कारण बनता है. कच्चे प्याज के बजाय इसे पकाकर खाएं. अगर कच्चा प्याज खाना है तो इसे थोड़े समय के लिए पानी में भिगो लें.

4. भिंडी (Okra)

भिंडी की चिपचिपी बनावट और फाइबर की मात्रा इसे गैस पैदा करने वाली सब्जियों में शामिल करती है. भिंडी को अच्छी तरह धोकर और पकाकर खाएं. इसमें मसाले डालकर इसका प्रभाव कम किया जा सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Pixabay

5. चना और अन्य फलियां (Chickpeas and Legumes)

फलियां जैसे चना, राजमा और उड़द की दाल में फाइबर और कार्बोहाइड्रेट ज्यादा मात्रा में होते हैं, जिससे पेट फूलने और गैस बनने की समस्या हो सकती है. इन्हें रातभर भिगोकर पकाएं. अदरक और हींग डालकर पकाने से गैस का प्रभाव कम होता है.

यह भी पढ़ें: इन फलों को बीज सहित कभी न खाएं, किडनी स्टोन से लेकर कई दिक्कतें हो सकती हैं

पेट की गैस से बचने के लिए सुझाव (Tips To Avoid Stomach Gas)

  • धीरे खाएं: भोजन को चबाकर खाने से पाचन प्रक्रिया बेहतर होती है.
  • बहुत ज्यादा मात्रा से बचें: सब्जियों का सेवन सीमित मात्रा में करें.
  • मसाले का प्रयोग करें: हींग, अदरक और अजवाइन जैसी चीजें गैस की समस्या को नियंत्रित करती हैं.
  • पानी पीना न भूलें: भोजन के बाद पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं.

Watch Video: सांस लेने से परे फेफड़े करते हैं ये अद्भुत काम जो आप नहीं जानते होंगे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *