क्या केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाली है ED? दिल्ली CM के घर की तरफ जाने वाले रास्ते बंद, स्टाफ को भी एंट्री से रोका गया
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए हैं. ऐसे में इस बात की सुगबुगाहट है कि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है. आम आदमी पार्टी (आप) भी केजरीवाल की गिरफ्तारी का डर जता चुकी है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के घर की तरफ जाने वाले दोनों रास्तों को बंद कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री आवास के स्टाफ को भी अंदर जाने से रोक दिया गया है.
आप नेताओं ने साफ कर दिया है कि ईडी अगर केजरीवाल के आवास पर पहुंचती है, तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. आप नेता पार्टी के दफ्तर पहुंचना भी शुरू हो चुके हैं. बीजेपी ने ईडी के नोटिस पर जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं होने को लेकर सवाल उठाए हैं. बीजेपी के दिल्ली यूनिट के चीफ वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं होकर ये दिखा रहे हैं कि उन्हें देश की प्रशासनिक और न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा नहीं है.