Sports

कौन करेगा यमुना की सफाई, किसे प्रदूषण कम करने का जिम्‍मा, जानें दिल्‍ली में किस मंत्री के पास कौन-सा मंत्रालय



नई दिल्‍ली:

यमुना की जिम्‍मेदारी प्रवेश वर्मा को सौंपी गई है, तो दिल्‍ली को प्रदूषण से मुक्ति का जिम्‍मा मनजिंदर सिंह सिरसा को दिया गया है. वहीं, अरविंद केजरीवाल सरकार के घोटालों की जांच का जिम्‍मा मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने अपने हाथों में रखी है. सीएम रेखा गुप्‍ता ने अपनी टीम-6 यानि प्रवेश सिंह वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, डॉ. पंकज सिंह, आशीष सूद, रविंद्र इंद्रराज और कपिल मिश्रा में विभागों का बंटवारा कर दिया है. दिल्‍ली में 27 साल बीजेपी की सरकार बनी है, ऐसे में  मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा काफी सोच समझकर किया गया है. सीएम रेखा गुप्‍ता ने वित्‍त, महिला एवं बाल कल्याण और सतर्कता एवं प्रशासनिक सुधार जैसे कई विभाग अपने पास रखे हैं. आइए आपको बताते हैं, दिल्‍ली में किस मंत्री को दिया गया, कौन-सा मंत्रालय.

किस मंत्री को कौन-सा मंत्रालय 

मंत्री किसको कौन सा मंत्रालय
रेख गुप्ता वित्त, योजना, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी), महिला एवं बाल विकास, सेवाएं, राजस्व, भूमि एवं भवन, सूचना एवं जनसंपर्क, विजिलेंस और प्रशासनिक सुधार विभाग
प्रवेश वर्मा पीडब्ल्यूडी, जल, कानूनी मामले, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण तथा गुरुद्वारा मामलों का प्रभार
आशीष सूद गृह, बिजली, शहरी विकास और शिक्षा विभाग
कपिल मिश्रा कानून एवं न्याय, श्रम एवं रोजगार, कला, संस्कृति, भाषा एवं पर्यटन विभाग 
मनजिंदर सिंह सिरसा उद्योग, वन एवं पर्यावरण तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग.
पंकज सिंह स्वास्थ्य, परिवहन और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
रवींद्र इंद्राज सामाजिक कल्याण, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण, सहकारिता विभाग.
Latest and Breaking News on NDTV

यमुना नदी को साफ करेंगे प्रवेश वर्मा 

यमुना नदी के दूषित पानी का मुद्दा दिल्‍ली चुनाव में खूब उठा. केजरीवाल एंड पार्टी ने यमुना को दूषित करने का आरोप बीजेपी की हरियाणा सरकार पर लगाया, तो हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्‍ली में आकर युमना का पानी पिया. हालांकि, इस बात में कोई दो राय नहीं कि यमुना का पानी काफी दूषित है. बीजेपी ने यमुना को साफ करने और इस पर रिवर फ्रंट बनाने का वादा किया है. दिल्‍ली में यमुना को साफ करने का जिम्‍मा प्रवेश वर्मा को सौंपा गया है. हालांकि, ये काम किसी चुनौती से कम नहीं है, क्‍योंकि दिल्‍ली के सारे नाले, यमुना में ही जाकर मिलते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को दुरुस्त करेंगे डॉ. पंकज सिंह  

दिल्ली के नए परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह को सार्वजनिक परिवहन को दुरुस्त करने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. बसों की खरीद से लेकर उनके संचालन तक पर कई गंभीर सवाल दिल्‍ली में उठते रहते हैं. दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसें चलनी तो शुरू हुई हैं, लेकिन उनकी संख्या काफी कम है. दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन यानी डीटीसी भी काफी घाटे में चल रही है. इसके साथ मेट्रो फेज-4 की रफ्तार काफी धीमी चल रही है. इन सभी समस्‍याओं को दुरुस्‍त करने की जिम्‍मेदारी डॉ. पंकज सिंह के कंधों पर है. 

दिल्ली को प्रदूषण से छुटकारा दिलाएंगे सिरसा…   

हर सर्दियों में दिल्ली में वायु प्रदूषण बड़ी समस्या होती है, जिसे हल करना सीएम रेखा गुप्‍ता की टीम के लिए बेहद बड़ी चुनौती साबित होगी. मनजिंदर सिंह सिरसा नए पर्यावरण मंत्री बनाए गए हैं यानि दिल्‍ली को साफ हवा दिलाने की जिम्‍मेदारी सिरसा के कंधों पर होगी. हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने से दिल्‍ली में प्रदूषण बढ़ता है, ऐसा कई सालों से कहा जा रहा है. पंजाब में अभी आम आदमी पार्टी की सरकार है, ऐसे में पराली जलाने की समस्‍या कितनी हल हो पाएगी ये कहना काफी मुश्किल है.

Latest and Breaking News on NDTV

केजरीवाल सरकार के घोटालों की जांच करेंगी खुद CM रेखा गुप्‍ता

बीजेपी ने दिल्‍ली में केजरीवाल सरकार को सत्‍ता से बाहर करने के लिए घोटालों का मुद्दा खूब उछाला. कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं को तिहाड़ जेल में भी जाना पड़ा. अब इन सभी मामलों की जांच का जिम्‍मा विजिलेंस डिपार्टमेंट के पास है, जो खुद मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने अपने पास रखा है. सीएम रेखा गुप्‍ता ने पहले दिन ही साफ कर दिया था कि पिछली सरकार में हुई गडबडि़यों और घोटालों के लिए जिम्‍मेदार लोगों को बख्‍शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ूें:- दिल्ली सरकार से बीजेपी ने साधे कई समीकरण, मंत्रियों के विभाग से लेकर जानिए हर बात





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *