Sports

कोल्हापुर में ‘5 मिनट’ में हो गया खेला, जिसका टिकट काटा, अब उसे ही जिताएगी कांग्रेस




मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया समाप्त होने से कुछ मिनट पहले कोल्हापुर सीट पर बड़ा खेला हो गया. कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार मधुरिमा राजे छत्रपति ने अपना नाम वापस ले लिया. मधुरिमा राजे कोल्हापुर राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. मधुरिमा राजे के इस कदम से कांग्रेस को झटका लगा है. हालांकि अब कांग्रेस ने फैसला लिया है कि वो कोल्हापुर सीट पर अपने पूर्व उम्मीदवार राजेश लाटकर को समर्थन देगी. दरअसल कांग्रेस ने कोल्हापुर सीट से राजेश लाटकर को टिकट न देकर मधुरिमा राजे को उम्मीदवार बनाया था. पार्टी के इस कदम से नाराज होकर राजेश लाटकर ने निर्दलया चुनाव लड़ने का फैसला लिया था और नामांकन दाखिल किया था. 

कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को कहा कि पार्टी और महा विकास अघाड़ी के सहयोगी अब राजेश लाटकर की जीत सुनिश्चित करेंगे. कोल्हापुर में, एमएलसी सतेज पाटिल ने मधुरिमा राजे छत्रपति के दौड़ से बाहर होने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा था कि उनके नाम वापस लेने से कांग्रेस पश्चिमी महाराष्ट्र के अपने गढ़ों में से एक में प्रतिनिधित्व के बिना रह गई. नाराज पाटिल ने कहा, “अगर उनमें साहस नहीं था तो उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था. मैं अपनी ताकत दिखा देता.”

कोल्हापुर सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में

सूत्रों ने कहा कि लाटकर को नजरअंदाज किए जाने के कारण नकारात्मक प्रचार की वजह से वह शायद इस दौड़ से अलग हो गई हैं. कोल्हापुर उत्तर सीट पर अब 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. लेकिन इस सीट पर मुख्य लड़ाई राजेश लाटकर और महायुति के उम्मीदवार राजेश क्षीरसागर के बीच होगा.

20 नवंबर को होगा मतदान

महाविकास अघाड़ी (एमवीए) और महायुति दोनों ही सत्ता में आने और बने रहने के लिए अपने-अपने प्रयासों में जुटी हुई हैं. माहाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए कुल 4,140 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- यूपी मदरसा एक्ट वैध या अवैध? सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

Video : UP Madarsa Board Act संवैधानिक या असंवैधानिक? Supreme Court का अहम फैसला आज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *