Sports

कॉलेज फंक्शन में डांस कर रहे थे लड़का-लड़की, तभी हुआ कुछ ऐसा उल्टे पैर भाग खड़ा हुआ लड़का, लोग बोले- सूर्यवंशम वाली खीर भेज दूं क्या



College Dance Viral Video: कहते हैं कॉलेज लाइफ बेमिसाल होती है, जिसकी यादें उम्र भरा भूले नहीं भुलाई जाती. ये दौर हर इंसान की लाइफ में आता है, जो उसे जिंदगी भर याद रहता है. कभी कुछ यादें आंखें भिगा देती हैं, तो कभी कुछ यादें चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान बिखेर देती हैं. देखा जाए तो हर स्टूडेंट के जीवन की डॉयरी में कॉलेज का पन्ना बेहद स्पेशल होता है, क्योंकि बीता हुआ हर वो खास लम्हा दोबारा लौटकर नहीं आता. ऐसे में हर कोई अपनी कॉलेज लाइफ को खुलकर एंजॉय करता है. हाल ही में स्कूल-कॉलेज लाइफ की यादों को ताजा करता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का-लड़की कॉलेज फंक्शन में एक साथ डांस कर रहे होते है, लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा होता है कि लड़का लड़की से अपना हाथ छुड़ाकर उल्टे पैर भाग खड़ा होता है. देखें आखिर क्या है पूरा माजरा.

वीडियो में आगे जो नजारा देखने को मिलता है, उसे देखकर यकीनन आप भी पेट पकड़-पकड़ कर हंसने को मजबूर हो जाएंगे. वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में आखिर क्यों सोशल मीडिया यूजर्स भर-भर कर एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर रहे हैं, आप खुद ही देख लीजिए.

यहां देखें वीडियो

जूनियर्स ने ली सीनियर्स की मौज (college me dance ka video)

वीडियो की शुरुआत में एक लड़का-लड़की हाथ पकड़ कर एक साथ डांस कर रहे होते हैं. इसी दौरान डांस के बीच में अचानक से ‘राखी बंधा लो’ गाना बज पड़ता है, जिसे सुनते ही लड़का अपनी लड़की का हाथ झटकाकर दूर भाग खड़ा होता है. इस वायरल रील को पोस्ट करने वाले यूजर के मुताबिक, इस फंक्शन में सीनियर्सअपने जूनियर्स की आइस ब्रेकिंग कर रहे होते है और  तभी यह नजारा देखने को मिल जाता है. इस नजारे को देखकर वहां मौजूद लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता है. वीडियो में स्टूडेंट्स को जमकर हूटिंग करते हुए भी सुना जा सकता हैं.

लोगों ने मजे लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी (Ice Breaking Dance Video Goes Viral)

धड़ल्ले से वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तरांचल यूनविर्सटिी का बताया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @_leo.sr._ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है ‘आइस ब्रेकिंग ऐसी करो कि जूनियर्स को भी याद रहे. #uttranchaluniversity.’इस वीडियो को अब तक 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने मौज लेते हुए लिखा, ‘इसे बर्फ तोड़ना नहीं दिल तोड़ना कहते है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘उनका एक्सप्रेशन बदलने का नजारा बहुत ही मजेदार था.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘डीजे ऑपरेटर के लिए सूर्यवंशम वाली खीर भेज दूं क्या.’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘भाई जो उसने लड़की का हाथ छोड़ा न ऊफ्फ.’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *