कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत बॉलीवुड के कई कलाकारों को दी गई धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला – सूत्र | Sungdha Mishra, Rajpal Yadav and Remo D’Souza were threatened through email, case registered

कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत बॉलीवुड के तीन कलाकारों को ईमेल कर धमकी देने का एक मामला सामने आया है. सूत्रों के अनुसार कपिल शर्मा के अलावा जिन कलाकारों को धमकी दी गई है उनमें राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा शामिल हैं. कलाकारों को मिली धमकी को लेकर मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार राजपाल यादव और सुगंधा मिश्रा ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है जबकि रेमो डिसूजा ने भी शिकायत दी है.
सूत्रों के मुताबिक सभी कलाकारों को ईमेल के जरिए ये धमकी मिली है और ईमेल के अंत में बिश्नोई नाम लिखा हुआ है. सूत्रों ने दावा किया है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ईमेल पाकिस्तान से किया गया था. इस मामले में फिलहाल आगे जांच की जा रही है.
तीनों के भेजा गया ये ईमेल –
तीनों को जो धमकी वाला ईमेल भेजा गया है उसमें लिखा है, “हम आपकी ताजा गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और हमारा मानना है कि यह जरूरी है कि हम एक संवेदनशील मामले को आपके ध्यान में लाएं. यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है. हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस मैसेज को गंभीरता और गोपनीयता के साथ लें. ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं जो आपके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित कर सकते हैं. हम आपसे अगले 8 घंटों के भीतर त्वरित प्रतिक्रिया की अपेक्षा करते हैं. यदि हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, और हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे”.
पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम से दी जा चुकी है धमकी
बीते कुछ समय में कलाकार हों या फिर नेता लॉरेंस गिरोह के नाम से धमकी देने की ऐसी वारदातें पहले भी सामने आ चुकी हैं. कुछ दिन पहले ही बिहार के एक मंत्री को भी लॉरेंग बिश्नोई गिरोह के नाम से धमकी दी गई थी. बिहार के मंत्री ने भी पुलिस को उस घटना को लेकर सूचना दी थी और शिकायत भी दर्ज कराई थी.