कुवैत के क्राउन प्रिंस के साथ पीएम मोदी ने की द्विपक्षीय बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई बात
PM Modi Meeting With Kuwait Crown Prince: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के दौरान रविवार (22 सितंबर 2024) को न्यूयॉर्क में भारतीय लोगों को संबोधित करने के बाद कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा अल-खालिद अल-सबा के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इससे पहले पीएम मोदी ने नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पीएम ओली ने एएनआई को बताया कि बैठक बहुत अच्छी रही.
वहीं, बात कुवैत के प्रिंस क्राउन प्रिंस के साथ बैठक की करें तो इसमें पीएम मोदी ने भारत-कुवैत द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए कई अहम पॉइंट पर चर्चा की. दोनों देशों ने कई जगह एक-दूसरे को सहयोग देने की भी बात इस बैठक के दौरान कही.