कुरियन, रवनीत बिट्टू, किरण चौधरी… BJP ने राज्यसभा उप चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी
Rajya Sabha By Election 2024: भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. इस संबंध में बीजेपी ने एक प्रेस रिलीज जारी की. बता दें कि राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने नौ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.
असम से मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली, बिहार से मनन कुमार मिश्र, हरियाणा से किरण चौधरी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता, राजस्थान से सरदार रवनीत सिंह बिट्टू और त्रिपुरा से राजीब भट्टाचार्जी को उम्मीदवार बनाया गया है.
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी राज्यसभा के उप-चुनाव हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/0TFtIv3t9c
— BJP (@BJP4India) August 20, 2024
जॉर्ज कुरियन के नाम पर भी लगा दी मुहर
बता दें कि मध्यप्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) किसे राज्यसभा भेजेगी, इस सवाल पर आखिर तक सस्पेंस बना हुआ था. हालांकि, बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के नाम पर मुहर लगाकर सभी कयासों पर विराम लगा दिया. ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद राज्यसभा सीट खाली हुई है.
किरण चौधरी ने दिया इस्तीफा
हरियाणा में चार बार की कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने मंगलवार (20 अगस्त) को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. किरण चौधरी हरियाणा की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी की ओर से उम्मीदवार हैं. उन्होंने जून में बेटी श्रुति चौधरी के साथ भाजपा का दामन थामा था.
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने राज्यसभा सीट खाली कर दी थी. माना जा रहा है कि भाजपा राज्यसभा सीट के लिए किरण चौधरी के नाम की घोषणा कर सकती है. 2019 में भिवानी के तोशाम से कांग्रेस की विधायक चुनी गईं किरण चौधरी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की बहू हैं.
किरण ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए कहा कि पार्टी को व्यक्तिगत जागीर की तरह चलाया जा रहा है. उनका इशारा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की ओर था. राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है.