‘कुछ महीनों में गिर जाएगी NDA सरकार’, कहकर INDIA के नेता ने दे दिया नया सिग्नल
Lok Sabha Elections Result News: बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए गठबंधन सरकार बनाने की तैयारी में है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इधर इंडिया गठबंधन भी सरकार बनाने की कोशिश में लगा हुआ है. इस बीच इंडिया गठबंधन के एक नेता ने ऐसी बात कही है, जिससे एनडीए की परेशानी बढ़ जाएगी.
विड़ूदलाई चिरुतैगल कच्ची (Viduthalai Chiruthaigal Katchi) के चीफ थोल थिरुमावलवन ने कहा है कि कल इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक की, जहां हमने मौजूदा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की. हमारा मानना है कि भाजपा 5 साल तक स्थिर सरकार नहीं दे सकती. कुछ महीनों के अंदर, उन्हें अपने गठबंधन में जटिलताओं का सामना करना पड़ेगा. उचित समय पर, हम उचित कदम उठाएंगे.