News

कुआं ही नहीं, संभल मस्जिद भी सरकारी जमीन पर है… योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को क्या-क्या बताया?



<p style="text-align: justify;">संभल में शाही जामा मस्जिद के पास के कुंए को उत्तर प्रदेश सरकार ने उन 19 प्राचीन कुंओं में से एक बताया है, जिनके जीर्णोद्धार की योजना है. सोमवार (24 फरवरी, 2025) को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल स्टेटस रिपोर्ट में राज्य सरकार ने कहा है कि कुंआ सार्वजनिक जमीन पर है. उसे मस्जिद का हिस्सा बताने वाला दावा झूठा है.</p>
<p style="text-align: justify;">ध्यान रहे कि शाही मस्जिद के असल मे हरिहर मंदिर होने को लेकर कानूनी विवाद चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगा रखी है. इस बीच मस्जिद कमेटी ने संभल में प्राचीन कुंओं की तलाश और खुदाई के खिलाफ याचिका दाखिल कर दी. मस्जिद पक्ष के खास तौर पर परिसर के पास के कुंए को लेकर यथास्थिति बनाए रखने की मांग की. कमेटी का कहना था कि कुएं की खुदाई और उसे मंदिर का कुंआ कहने से वहां पूजा शुरू हो जाएगी. 10 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने संभल में शाही जामा मस्जिद के पास के कुंए को हरि मंदिर का कुंआ कहने वाले नगरपालिका के नोटिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी.&nbsp;</p>
<div class="adn ads" data-message-id="#msg-f:1824939014543003110" data-legacy-message-id="19537c5d62964de6">
<div class="gs">
<div class="">
<div id=":26" class="ii gt">
<div id=":25" class="a3s aiL ">
<div dir="ltr">
<div class="gmail_quote">
<div dir="auto" style="text-align: justify;">
<div dir="auto">सुप्रीम कोर्ट ने 25 फरवरी को अगली सुनवाई की बात कहते हुए यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी. अब यूपी सरकार ने जवाब दाखिल कर कहा है :-</div>
<div dir="auto">&nbsp;</div>
<div dir="auto">-मस्जिद कमेटी ने गलत फोटोग्राफ पेश कर कोर्ट को भ्रमित करने की कोशिश की है. कुंआ मस्जिद परिसर के पास है, उसके अंदर नहीं. कुंए का मस्जिद से कोई संबंध नहीं. शाही मस्जिद खुद ही सार्वजनिक जमीन पर बनी है.</div>
<div dir="auto">&nbsp;</div>
<div dir="auto">-लंबे समय से कुंए का उपयोग सभी समुदाय के लोग करते रहे है.&nbsp;1978 में हुए साम्प्रदायिक दंगों के बाद कुंए के एक हिस्से पर पुलिस चौकी बना दी गई. दूसरा हिस्सा इसके बाद भी इस्तेमाल में बना रहा. लेकिन 2012 के आसपास इस कुंए को ढंक दिया गया.&nbsp;</div>
<div dir="auto">&nbsp;</div>
<div dir="auto">-यह कुंआ उन 19 प्राचीन कुंओं में से एक है, जिनका जिला प्रशासन जीर्णोद्धार करने में लगा है. इन ऐतिहासिक कुंओं से संभल को सांस्कृतिक पहचान मिलेगी.&nbsp;</div>
<div dir="auto">&nbsp;</div>
<div dir="auto">-नई सांस्कृतिक पहचान से बड़ी संख्या में पर्यटक आकर्षित होंगे. प्रशासन की योजना परिक्रमा पथ, साइन बोर्ड जैसी बहुत सी सुविधाओं के विकास की भी है. मस्जिद कमेटी इलाके के विकास को रोकने की कोशिश कर रही है.</div>
<div dir="auto">&nbsp;</div>
<div dir="auto">-इस कुंए में अभी पानी नहीं है. प्रशासन का उद्देश्य इस कुंए के जरिए रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, वॉटर रिचार्ज और दूसरे मकसद को पूरा करना भी है.&nbsp;</div>
<div dir="auto">&nbsp;</div>
<div dir="auto">-सरकार इलाके में लगातार शांति सद्भावना बनाए रखने में लगी है. सार्वजनिक कुओं के इस्तेमाल से रोकना इस लिहाज से भी ठीक नहीं रहेगा.</div>
<div dir="auto">&nbsp;</div>
<div dir="auto">मंगलवार को होने वाली सुनवाई में हिंदू पक्ष भी अपनी बात रखेगा. पिछली सुनवाई में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा था कि 2006 तक हिंदू उस कुएं में पूजा करते थे. इलाके में एक समुदाय की संख्या बढ़ जाने से हिदुओं ने वहां जाना बंद कर दिया. वह इस बारे में सबूत कोर्ट के सामने रखेंगे.</div>
</div>
<div class="yj6qo" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div class="adL" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/pm-narendra-modi-praise-nitish-kumar-mere-ladle-bihar-cm-in-bhagalpur-visit-slams-rjd-jungle-raj-2891427">’जंगलराज वाले दे रहे महाकुंभ को गाली’, भागलपुर में बोले PM मोदी, नीतीश कुमार को बताया ‘लाडला CM'</a></strong></div>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *