News

कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन, भारी भीड़… दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मची भगदड़? पुलिस ने बताई पूरी कहानी


New Delhi Stampede Like Situation: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना सामने आई है. प्रयागराज महाकुंभ 2025 जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं, जिसकी वजह से स्टेशन पर भारी भीड़ हो गई. अचानक ही अजमेरी गेट साइड से प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 पर भगदड़ मच गई. घटना की सूचना रात 9:55 बजे मिली, जिसके बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे. 

दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि प्रयागराज एक्सप्रेस जब प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, तब प्लेटफॉर्म पर काफी भीड़ थी. स्वतंत्रा सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी लेट थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12,13 और 14 पर मौजूद थे. रेलवे ने हर घंटे CMI के हिसाब से 1500 जनरल टिकट बेचे. इसलिए भीड़ बेकाबू हो गई. प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई.

14 लोग एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती

वहीं, सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. अचानक हुई ट्रेन कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्री घबरा गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई. एनजेपी अस्पताल में 14 लोगों को भर्ती कराया गया है, इनमें महिलाएं भी शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि इन लोगों को बेहोशी के हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रेलवे प्रशासन ने भगदड़ से किया इनकार

वहीं, उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं हुई है. यह केवल एक अफवाह है. उत्तर रेलवे प्रयागराज के लिए दो नियोजित विशेष ट्रेनें चला रहा था. स्थिति अब नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अचानक हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 

चश्मदीदों ने क्या कहा?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक यात्री ने कहा कि अगर हमें बाहर रोका जा रहा है तो प्लेटफॉर्म पर ट्रेन को भी रुकवाओ. ऐसा तो नहीं होगा कि हम स्टेशन के बाहर खड़े हैं और ट्रेनें आ रही हैं और जा रही हैं. एक अन्य यात्री ने कहा, एक घंटे पहले से प्लेटफॉर्म पर खड़ा था, लेकिन ट्रेन में नहीं चढ़ पाया, इतनी भारी भीड़ थी. टॉयलेट में, सीढ़ियों पर हर जगह लोग भरे हुए थे. यात्री ट्रेन में ठीक से चढ़ पाएं ऐसा कोई मदद करने वाला प्लेटफॉर्म पर नहीं था.

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसे हालात, कुंभ जाने वालों की उमड़ी भीड़, 15 लोग घायल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *