कुंदरकी उपचुनाव: 7 थानों में 26 सौ से ज्यादा अपराधियों पर एक्शन की तैयारी, जानें क्या बोली पुलिस
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Bypolls 2024:</strong> उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कुन्दरकी विधानसभा सीट पर उप चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए मुरादाबाद पुलिस ने 2664 खुराफाती लोगों को चिन्हित किया है. इनमें इलाके के अपराधी, हिस्ट्रीशीटर और संदिग्ध व्यक्ति शामिल हैं जिनकी लिस्ट पुलिस ने बना ली है. पुलिस के मुताबिक 7 थाना इलाकों में ये 2664 असामाजिक तत्व चिन्हित किए गये हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी ताकि चुनाव प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न न कर सके और निष्पक्ष रूप से चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो जाये. मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर पुलिस ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. मुरादाबाद के 7 थानों के अंतर्गत आने वाले गांवों में कुंदरकी उपचुनाव को लेकर मतदान होना है. </p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने इन गांवों में अमन चैन के साथ निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए असामाजिक तत्वों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. पुलिस ने इन 7 थाना क्षेत्रों में रहने वाले सभी हिस्ट्रीशीटर, अपराधियों और असामाजिक तत्वों को ट्रेस किया है. इस सूची में अभी तक 2664 खुराफातियों के नाम शामिल हो चुके हैं. इनमें ऐसे नाम भी शामिल हैं, जो पिछले चुनावों में खलल डालने की कोशिश कर चुके हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-meet-rss-chief-mohan-bhagwat-and-discuss-on-up-bypolls-and-lok-sabha-election-result-2808769">RSS प्रमुख मोहन भागवत से सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात हुई, इन मुद्दों पर हो रही चर्चा</a><br /></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कड़ी कार्रवाई की तैयारी</strong><br />विभिन्न अपराधों में जेल जा चुके लोग, जिनसे चुनावों में खलल पड़ने की आशंका है, उन्हें भी इस सूची में डाला गया है. मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि जिन 2664 लोगों की सूची बनाई गई है. इनमें हिस्ट्रीशीटर और असामाजिक तत्व शामिल हैं. अराजक तत्वों के द्वारा चुनाव के दिन किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश न हो, इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को कड़ी निरोधात्मक कार्रवाई करने और ऐसे तत्वों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि हम सुनिश्चित करेंगे कि शांतिपूर्वक ढंग से निष्पक्षता के आधार पर चुनाव संपन्न हो, इसके लिए हमने इंचार्ज पोलिंग सेंटर का गठन किया है. जो इस पोलिंग सेंटर के क्षेत्र में आने वाले गांव और मझरे की सभी गतिविधियों पर नजर रखेगा. एसएसपी मुरादाबाद ने जनता को भरोसा दिया है की चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराये जायेंगे.</p>
Source link