News

किसान नेता डल्लेवाल ने खत्म किया आमरण अनशन, किसानों से कही ये बात



<p style="text-align: justify;">पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रविवार (6 अप्रैल,2025) को अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया. डल्लेवाल ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले साल 26 नवंबर को अनशन शुरू किया था. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">डल्लेवाल ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद में आयोजित &lsquo;किसान महापंचायत&rsquo; में घोषणा की कि वह अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त कर रहे हैं. डल्लेवाल ने &lsquo;महापंचायत&rsquo; में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा, &lsquo;&lsquo;आप (किसानों) सभी ने मुझसे आमरण अनशन खत्म करने को कहा है. आंदोलन को बनाए रखने के लिए मैं आपका ऋणी हूं. मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं. मैं आपके आदेश को स्वीकार करता हूं.&rsquo;&rsquo;&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">डल्लेवाल संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के संयुक्त मंच के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए पिछले साल 26 नवंबर को आमरण अनशन शुरू किया था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">जनवरी में केंद्र द्वारा किसान नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद, डल्लेवाल ने खनौरी विरोध स्थल पर चिकित्सा सहायता लेने पर सहमति जताई थी, लेकिन अपना अनशन समाप्त नहीं किया. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 अप्रैल,2025 को डल्लेवाल से अनशन समाप्त करने की अपील की थी.</p>
<p style="text-align: justify;">बीते महीने 31 मार्च,2025 पंजाब में किसानों ने सरकार के मंत्रियों और विधायकों के घरों का घेराव किया था. किसानों ने राज्य के कई जिलों में ये विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगें दोहराईं.</p>
<p style="text-align: justify;">किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार से उनकी 12 मांगें हैं, जो एमएसपी गारंटी कानून, कर्ज माफी, और अन्य किसान हितैषी नीतियों से जुड़ी हुई हैं. किसान नेताओं ने पंजाब सरकार से शंभू और खनौरी सीमाओं पर लगाए गए बैरिकेड्स को हटाने और वहां पुलिस कार्रवाई के दौरान किसानों से छीने गए सामान की भरपाई करने की मांग की.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/pm-narendra-modi-tamil-nadu-visit-attack-on-dmk-and-mk-stalin-says-some-people-having-crying-habit-2919631">’कुछ लोगों की रोते रहने की आदत होती है’, तमिलनाडु में पीएम मोदी ने साधा एमके स्टालिन पर निशाना</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *